24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज

Jharkhand Exit Poll: एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. मैट्रीज के एग्जिट पोल में NDA को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Jharkhand Exit Poll|Poll of Exit Polls|झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. 2 एग्जिट पोल में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, एक एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगवाई वाले गठबंधन इंडिया की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. इससे लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. हालांकि, सभी एग्जिट पोल के आधार पर हमने पोल ऑफ पोल्स निकाला, तो पाया कि झारखंड में कांटे की टक्कर है.

Poll Of Polls Jharkhand Chunav 2024
Jharkhand exit poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज 6

C-Voter Exit Poll: एनडीए को 34, इंडिया को 26, 20 सीट पर कांटे की टक्कर

सी-वोटर का भी एग्जिट पोल आ गया है. इसमें एनडीए को 34 और इंडिया को 26 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. 1 सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान जताया गया है. सी-वोटर ने 20 सीट पर कांटे की टक्कर बताई है. अगर इस लिहाज से देखें, तो भाजपा नीत एनडीए को 34 से 54 सीटें मिल सकतीं हैं, जबकि झामुमो नीत इंडिया को 26 से 46 सीटें मिल सकतीं हैं.

Exit Poll Jharkhand Elections 2024 1
Jharkhand exit poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज 7

सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में एनडीए को 41.8 प्रतिशत वोट मिल रहा है. इंडिया को 39.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 18.9 फीसदी वोट मिल सकता है.

Chanakya Strategies Exit Poll: भाजपा को 42 से 47 सीटें

चाणक्य स्ट्रेटेजीज और मैट्रीज के पोल में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगी दलों को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. अन्य दलों को 1 से 4 सीटें मिलेंगी, ऐसा पोल कह रहे हैं.

Jharkhand Exit Poll Chanakya Strategies
Jharkhand exit poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज 8

Axis My India Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस को 53 सीटें

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें एनडीए को 25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 3 सीटें मिल सकती है, ऐसा कहा गया है.

Your Paragraph Text 30
Jharkhand exit poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज 9

Axis My India Exit Poll: कोल्हान में भाजपा को 5 सीटें

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कोल्हान प्रमंडल में भाजपा को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 9 सीटें इंडिया के खाते में जा रहीं हैं. यहां 35 फीसदी वोट एनडीए को मिलता दिख रहा है, जबकि इंडिया को 49 फीसदी वोट मिल रहे हैं. जेएलकेएम को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान एक्सिस माई इंडिया के पोल में जताया गया है.

Axis My India Exit Poll: दक्षिणी छोटानागपुर में एनडीए को 3 सीटें

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की 15 विधानसभा सीटों में 12 सीट पर इंडिया को बढ़त है. 3 सीट पर एनडीए को जीत मिलती दिख रही है. इस प्रमंडल में एनडीए को 37 प्रतिशत और इंडिया को 47 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है. जयरा महतो की पार्टी जेएलकेएम को 6 फीसदी मत मिल सकता है. अन्य दलों को 10 फीसदी वोट मिलेंगे, ऐसा एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का कहना है.

Axis My India Exit Poll: संताल परगना में फिर इंडिया को बढ़त

संताल परगना की 18 सीटों में से एनडीए के खाते में सिर्फ 3 सीटें जाती दिख रहीं हैं. एक्सिस माई इंडिया ने 15 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त दी है. जेएलकेएम और अन्य का यहां खाता भी नहीं खुल रहा है. एनडीए को 37 फीसदी, तो इंडिया को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जेएलकेएम को 3 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

Times Now JVC Exit Poll: झारखंड में बनेगी भाजपा सरकार

टाइम्स नाऊ जेवीसी एग्जिट पोल में भी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती दिख रही है. इस पोल में भाजपा+ को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो झामुमो+ को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य दलों को 1-1 सीट मिलने का अनुमान है.

Exit Poll Jharkhand Elections 2024
Jharkhand exit poll: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, एग्जिट पोल कर रहा कन्फ्यूज 10

झारखंड की 81 सीटों पर 2 चरणों में हुए चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव बुधवार की शाम को खत्म हो गए. सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए. अब तक 2 एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.

1211 उम्मीदवार आजमा रहे थे किस्मत

झारखंड में 1211 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक हो चुके हैं. सबसे अधिक 68 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उतारे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 44 और कांग्रेस ने 29 उम्मीदवार खड़े किए थे. भाजपा ने इस बार आजसू, जदयू और लोजपा से गठबंधन किया है, तो झामुमो ने कांग्रेस, राजद और वामदलों के साथ गठबंधन किया है.

2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद को मिली थी बढ़त

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. इसमें झामुमो ने अकेले 30 सीटें जीतीं थीं. कांग्रेस ने 16 और राजद को 1 सीट पर जीत मिली थी. इस चुनाव में भाजपा अकेले चुनाव लड़ी और 25 सीटें उसके खाते में आईं. उस समय हुए एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को बढ़त दी गई थी.

Exit Poll 2019: यूपीए को दी गई थी बढ़त

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद आए सभी एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनती दिखाई गई थी. टाइम्स नाऊ ने झामुमो+ को 44, भाजपा को 28, जेवीएम को 3 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने झामुमो+ को 43, भाजपा को 27, जेवीएम को 3, आजसू को 5 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया था. आईएएनएस-सीवोटर-एबीपी ने झामुमो+ को 35, भाजपा को 32, जेवीएम को 2, आजसू को 5 और अन्य को 7 सीटें दीं थीं. पोल ऑफ पोल्स ने झामुमो+ को 41, भाजपा को 29, जेवीएम को 3, आजसू को 3 और अन्य को 5 सीटें दीं थीं.

Also Read

Jharkhand Exit Poll 2024: सी वोटर के एग्जिट पोल में भी झारखंड में एनडीए की सरकार

Jharkhand Exit Polls 2024: झारखंड में ‘इंडिया’ की सरकार, Axis माय इंडिया एग्जिट पोल में NDA को 24 से 25 सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें