13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में 683 उम्मीदवार, कौन हैं निरक्षर और किनके पास है सर्वाधिक डिग्री?

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. कुल 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें निरक्षर से लेकर डॉक्टरेट तक शामिल हैं. तीन पूर्व आईपीएस भी चुनावी रण में हैं.

Jharkhand Election 2024: रांची- झारखंड में पहले चरण का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं. चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 683 प्रत्याशियों में से 348 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे आगे की डिग्री प्राप्त की है. 182 प्रत्याशियों के पास स्नातक की डिग्री है. 93 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट व 57 प्रत्याशी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. 16 प्रत्याशियों ने डॉक्टरेट कर रखा है, जबकि छह प्रत्याशी डिप्लोमा होल्डर हैं. चुनाव लड़ रहे 18 उम्मीदवार केवल साक्षर और दो प्रत्याशी निरक्षर हैं. वहीं, 308 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं तक है. छह प्रत्याशी पांचवीं, 52 आठवीं पास, 102 प्रत्याशी 10वीं व 148 प्रत्याशी 12वीं पास हैं.

भाजपा की पुष्पा देवी केवल साक्षर


पहले फेज का चुनाव लड़ रहे एनडीए-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों में जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे (पूर्व आईपीएस) प्रत्याशी हैं. उनके पास एमबीबीएस की डिग्री के अलावा पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल इनफोरमेटिक्स, प्रोफेशनल डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च की डिग्री भी है. इस चरण में सबसे कम पढ़ी-लिखी भाजपा की छत्तरपुर प्रत्याशी पुष्पा देवी हैं. पुष्पा देवी के पास कोई डिग्री नहीं है. वह केवल साक्षर हैं.

तीन पूर्व आईपीएस लड़ रहे हैं चुनाव


पहले चरण के चुनाव में तीन आईपीएस अधिकारी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से लड़ रहे हैं. इनमें लोहरदगा के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव, जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार और सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव शामिल हैं. अरुण उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं. आइपीएस बनने के पहले उन्होंने रिम्स, रांची से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी.

वकील और प्रोफेशनल डिग्रीधारी भी मैदान में


झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले फेज में इंडिया-एनडीए ने कई अधिवक्ताओं और प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को भी मैदान में उतारा है. कांग्रेस के कोलेबिरा प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी, डाल्टेनगंज के केएन त्रिपाठी, बड़कागांव की अंबा प्रसाद, भाजपा के पांकी प्रत्याशी कुशवाहा शशि भूषण मेहता और रांची के सीपी सिंह के पास एलएलबी की डिग्री है. एनडीए-इंडिया गठबंधन ने कई प्रोफेशनल डिग्रीधारी प्रत्याशियों पर भी दावं लगाया है. कांग्रेस की मांडर उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा और हटिया के प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने एक्सएलआरआई से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. कांके के भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम के पास बीएचएमएस की डिग्री है. वे डॉक्टर (होम्योपैथ) हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘नक्सली होने के आरोप में जेल में बंद लोगों को निकालेंगे बाहर’ सारंडा में बोले हेमंत सोरेन

Also Read: Jharkhand Election 2024: राजनाथ सिंह ने झामुमो, राजद और कांग्रेस को बताया झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: बड़े काम की है इस बार की मतदाता पर्ची, वोट देने जाने से पहले कर लें ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें