Jharkhand Election 2024: झारखंड में 64.86 प्रतिशत वोटिंग, चाईबासा में नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त, छह केस दर्ज

Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर लगभग 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ. एवी होमकर ने कहा कि चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त कर दिए.

By Guru Swarup Mishra | November 13, 2024 9:28 PM

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि प्रथम चरण की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. शाम पांच बजे तक लगभग 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में थोड़ा कम मतदान हुआ है. मॉक पोल और मतदान के दौरान एक फीसदी से भी कम इवीएम और वीवीपैट में बदलाव हुए हैं. मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ जगहों पर मतदान प्रभावित करने की सूचना मिली थी, लेकिन समय रहते उसका निपटारा कर लिया गया. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि चाईबासा में नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया था, लेकिन उनके मंसूबे ध्वस्त कर दिए गए. अव्यवस्था फैलाने के आरोप में छह केस दर्ज किए गए हैं.

चुनाव आयोग को मिली ये शिकायत


सीईओ के रवि कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि साइलेंस पीरियड में एक राजनीतिक दल द्वारा मेनिफेस्टो जारी करने की शिकायत मिली थी. भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में मामला लाया गया है. साइलेंस पीरियड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी शिकायत मिली. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी है.

चुनाव को लेकर थे सुरक्षा के कड़े प्रबंध


राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के मतदान में 2249 बूथ क्रिटिकल (नक्सल प्रभावित) थे, जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती थी. इसके लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. 600 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 60 कंपनी राज्य सशस्त्र बल, 15291 राज्य पुलिस के जवान और लगभग 14000 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गयी थी. इस चरण में 286 बूथ शैडो एरिया में थे, जहां संचार की अलग व्यवस्था करनी पड़ी. 225 बूथों पर मतदानकर्मियों को हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से पहुंचाया गया था.

चाईबासा में नक्सलियों की कोशिश नाकाम


राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि चाईबासा जिले में नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उनकी मंशा ध्वस्त कर दी गयी. लातेहार जिले में गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. उसके हाथ में गोली लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. किन परिस्थितियों में जवान को गोली लगी है, इसकी जांच की जा रही है. मतदान के दौरान अव्यवस्था फैलाने के आरोप में छह केस दर्ज किए गए हैं.

आरक्षी अधीक्षकों को मतदानकर्मियों की सुरक्षित वापसी का निर्देश


एवी होमकर ने जानकारी दी कि अधिकतर मतदान केंद्रों से मतदानकर्मी मतदान संपन्न कराने के बाद लौट आए. इसके लिए संबंधित जिले के आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि मतदानकर्मियों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की लगातार निगरानी करें. हेलीड्रॉप किए गए मतदानकर्मियों को गुरुवार को हेलीलिफ्ट कर वापस लाया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 फीसदी मतदान, लोहरदगा में सर्वाधिक 73.21% वोटिंग

Also Read: ये हैं लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी, जंगल, पहाड़ और नदी पार करके वोट करने वालों के जज्बे को सलाम

Next Article

Exit mobile version