Jharkhand Election 2024: अब भी जारी है पाला बदलने का खेल, कोई बना भगवाधारी तो किसी ने थामा तीर धनुष
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में दलबदल का खेल जारी है. कोई बीजेपी में जा रहा है तो कोई झामुमो का दामन थाम रहा है. हाल ही में दिनेश विलियम मरांडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Jharkhand Election 2024, रांची : झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को है. इसको लेकर जहां जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. राज्य में सियासी पारा भी गरम है. अमूमन चुनाव की घोषणा होने और टिकट बंटवारे के दौरान पार्टियों में पाला बदलने का खेल चलता है. पर झारखंड में यह खेल अभी भी जारी है. कोई झामुमो में जा रहा है, तो कोई भगवाधारी बन रहा है. लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने बागी होकर शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया था.
झामुमो के दिनेश विलियम मरांडी ने थामा भाजपा का दामन
झामुमो ने दिनेश विलियम मरांडी को टिकट नहीं दिया था. इसके बाद से वह नाराज चल रहे थे. उनकी जगह पर झामुमो ने हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है. दूसरा खेल शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की राजधनवार में हुई रैली के दौरान हुआ. धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय चुनाव के ठीक चार दिन पहले भरी मंच पर भाजपा में शामिल हो गये और धनवार से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के लिए वोट करने की अपील की. इसके पहले शनिवार की सुबह में उनके घर जाकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें मनाया और सभा में ले गये. भाजपा ने बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक बने मंडल मुर्मू को भी तोड़ कर भाजपा में शामिल करा लिया.
झामुमो ने भी चलाया है तीर, किये हैं कई शिकार
चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान झामुमो ने भी अपना तीर चलाया था. भाजपा की नेता व पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें जामा से चुनाव मैदान में उतार दिया. भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को भी पार्टी में शामिल कराया. जेएलकेएम के नेता अमित महतो को भी झामुमो में शामिल कराकर उन्हें सिल्ली से टिकट दिया. आजसू के उपाध्यक्ष उमाकांत रजक को भी पार्टी में शामिल कराकर चंदनकियारी से उन्हें टिकट दिया गया. सरायकेला से भाजपा नेता गणेश महली को भी झामुमो ने पार्टी में शामिल कराकर टिकट दिया है. राजद नेता चुन्ना सिंह को भी पार्टी में शामिल कराकर उन्हें सारठ से उम्मीदवार बनाया. इसके अलावा भाजपा के प्रणव वर्मा, हजारीबाग की भाजपा नेता अंजली कुमारी समेत कई नेता पार्टी में शामिल हो चुके हैं.