23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: झारखंड बनने के बाद पहली बार सबसे अधिक वोटिंग, सभी 81 सीटों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 वोटिंग के मामले में ऐतिहासिक रहा. यहां अलग राज्य बनने के बाद अब तक सबसे अधिक 67.74 फीसदी वोटिंग हुई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में 66.53 फीसदी वोट डाले गए थे.

Jharkhand Election 2024 : झारखंड अलग राज्य गठन के बाद मौजूदा विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक लोगों ने मतदान किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.

2019 के मुकाबले 1.21 प्रतिशत अधिक वोटिंग

वहीं, वर्ष 2019 में हुए चुनाव से यह 1.21 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2019 में 66.53 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. वहीं, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 66.42 फीसदी, वर्ष 2009 के चुनाव में 56.99 फीसदी और 2005 में 57.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.

2024 में 38 लाख लोगों ने किया अधिक मतदान

मौजूदा विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर 2019 की तुलना में 38,13,966 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है. वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 2.30 करोड़ थी. इनमें से 1,38,73,041 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, इस चुनाव में 30 लाख के इजाफे के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ थी. इनमें से 1,76,81,007 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के अनुसार, इसमें पोस्टल बैलेट से डाले गए वोटों को शामिल नहीं किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती करने पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि संभव है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में पहली बार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

वर्तमान चुनाव में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 से अधिक रहा. यह पहली बार है, जब सभी विधानसभा क्षेत्रों में आधे से अधिक लोगों ने मतदान किया है. इसके पहले रांची, हटिया, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर जैसे शहरी इलाकों का मतदान प्रतिशत निराशाजनक रहता था. विधानसभा चुनाव में पहली बार रांची में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि, पूर्व के चुनावों की तरह इस बार भी उक्त सभी शहरी बहुल विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत अन्य विधानसभा की तुलना में सबसे कम रहा है.

नाला में अब तक का रिकॉर्ड मतदान

राज्य गठन के बाद अब तक हुए चुनावों में सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा के वोटरों ने किया है. नाला में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पूर्व के चुनावों में भी नाला विधानसभा का मतदान प्रतिशत राज्य के सभी विधानसभाओं की तुलना में ज्यादा उत्साहवर्द्धक रहा है. पिछले दो चुनाव से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत नाला विधानसभा में ही रिकॉर्ड किया गया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया-एनडीए के बीच फंसीं 15 सीटें, यही तय करेंगी सत्ता की राह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें