21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election: सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो आज राजद लेगा बड़ा फैसला, जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

Jharkhand Election: राजद नेता मनोज झा ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती है तो वह आज बड़ा फैसला ले लेगी. हम कोई विध्वंस नहीं करने वाले हैं.

Jharkhand Election, रांची : इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर अब तक पेंच फंसा है. वजह ये है कि राजद को उनके खाते में दी जाने वाली सीटों को लेकर नाराज है. राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि अगर उन्हें उनकी पार्टी को इंडिया गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं, तो पार्टी सोमवार को दिन के 11 बजे तक बड़ा फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि हम कोई विध्वंस नहीं करेंगे. हम हर उस विकल्प का हिस्सा बनेंगे, जिससे भाजपा को पराजित किया जा सके. सोमवार को सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. मनोज झा रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रतीक है राजद

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रतीक राजद है. जिस पार्टी की राज्य की 22 विधानसभा सीटों पर पकड़ है, उसे सिर्फ तीन-चार सीटों पर लड़ने को कहना गलत है. उन्होंने कहा कि शनिवार को सीएम हाउस में हेमंत सोरेन और अन्य लोगों के साथ हुई वार्ता से पार्टी को कष्ट है. हालांकि अभी बात खत्म नहीं हुई है. राजद 12 से 15 सीटों पर संभावना देख रहा है. श्री झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के गठन में राजद की अहम भूमिका थी. झारखंड के निर्माण में भी पार्टी की अहम भूमिका रही है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन इस दिन बरहेट विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

राजद बोला- झामुमो और कांग्रेस बड़ा दिल दिखायें

राजद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना है, तो झामुमो और कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना होगा. कहा : पिछली बार हम सात सीटों पर चुनाव लड़े थे, जिसमें एक सीट पर जीत हासिल की. कभी टूटे नहीं. महागठबंधन में हर परिस्थिति में खड़े रहे. पार्टी विधायक को कई प्रलोभन दिया गया, लेकिन राजद का सिपाही नहीं टूटा. पिछले चुनाव में पांच सीटों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी.

दो दर्जन से अधिक सीटों पर पार्टी हुई मजबूत

मनोझ झा ने कहा कि दो दर्जन से अधिक सीटों पर पार्टी मजबूत हुई है. लेकिन, इस बार भी इसी तरह से प्रेशर बनाया जा रहा है. राजद शुरू से भाजपा के खिलाफ लड़ता रहा है. राजद नेताओं ने झुकना स्वीकार नहीं किया. वे जेल जाना मुनासिब समझते हैं, लेकिन भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलना स्वीकार नहीं करते हैं. मौके पर प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बंटी-बबली की जोड़ी बिछा रही है हरियाणा जैसी बिसात : झामुमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें