17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: मतदान के प्रति ये बेरुखी अच्छी नहीं

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में आधी रांची वोट देने ही नहीं निकली. जमशेदपुर में भी इसी तरह की स्थिति रही. लेकिन ठीक इसके उलट ग्रामीण इलाकों में चुनाव के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा.

चुनाव किसी भी लोकतंत्र का आधार स्तंभ होता है. यह जो लोकतांत्रिक व्यवस्था आपको मिली हुई है, वह यूं ही हासिल नहीं हुई, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने 100 साल तक अंग्रेजों की गुलामी से कड़ा संघर्ष किया है. व्यापक संघर्ष से हासिल अधिकार को व्यर्थ करना समझदारी नहीं है. झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची, जमशेदपुर आदि शहर के लोगों की मतदान के प्रति बेरुखी को देखकर बेहद निराशा होती है. सुविधाओं की दृष्टि से देखें, तो शहरों में बेहतर व्यवस्थाएं हैं. अगर आप गौर करें, तो शहरी मतदाता ही सबसे अधिक शिकायतें करते नजर आयेंगे. लेकिन, जब लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाने की बात आयेगी, तो वे उसमें सबसे पीछे नजर आयेंगे. वोट देने के बजाय वे पिकनिक मनाना ज्यादा पसंद करते हैं.

ग्रामीण इलाकों में चुनाव के प्रति दिखा जबरदस्त उत्साह

13 नवंबर(बुधवार) को हुए मतदान में आधी रांची वोट देने ही नहीं निकली. जमशेदपुर में भी इसी तरह की स्थिति रही. शहरों के मुकाबले गांवों में अनेक परेशानियां हैं, बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में चुनाव के प्रति उत्साह दिखा और लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने निकले. मतदान को लेकर उदासीनता स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. झारखंड के पास युवा आबादी है, हुनर है. हमें विकास के पहिये को और तेजी से आगे ले जाने की जरूरत है. झारखंड के समक्ष कई मोर्चों पर चुनौती है.

प्रति व्यक्ति आय के मामले में पिछड़ा हुआ है झारखंड

कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के बावजूद झारखंड प्रति व्यक्ति आय के मामले में पिछड़ा हुआ है. देश का कोई कोना नहीं है, जहां झारखंड के श्रमजीवी नहीं पाये जाते हैं. याद रखिये, चुनाव में आपकी हिस्सेदारी राज्य के विकास के लिए नीति निर्माण में मदद करती है, इसलिए मतदान को संजीदगी से लेना चाहिए. सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अभी दूसरे चरण का मतदान बाकी है. न केवल आप, बल्कि अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 के मुकाबले पड़े 15.65 लाख अधिक वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें