Jharkhand Election 2024: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा बोले, झारखंड में एनडीए की लहर, हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे

Jharkhand Election 2024: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा शनिवार को रांची के तमाड़ में थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में एनडीए के पक्ष में लहर है. जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देने का मन बना लिया है. इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. मौके पर पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी राजा पीटर मौजूद थे.

By Guru Swarup Mishra | November 2, 2024 6:04 PM
an image

Jharkhand Election 2024: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि झारखंड में एनडीए के पक्ष में जोरदार लहर चल रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देने का मन बना लिया है. हेमंत सोरेन सरकार के झूठे वादे एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. यहां हर विभाग में बड़े पैमाने पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी परतें अब परत दर परत खुल रही हैं. तमाड़ के दिऊड़ी मंदिर स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट में उन्होंने प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. मौके पर तमाड़ विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजा पीटर, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो एवं झारखंड प्रदेश संयोजक शैलेंद्र महतो उपस्थित थे.

हेमंत सोरेन सरकार पर ललन सिंह ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के विकास में फिसड्डी साबित हुई है. झारखंड की जनता को 5 वर्षों में सिर्फ छलावा ही मिला है. उन्होंने कहा कि तमाड़ विधानसभा की जनता मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है और किसानों के हित के लिए हेमंत सरकार ने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में तमाड़ से जदयू प्रत्याशी राजा पीटर को वोट देकर जीतने की अपील की एवं कहा कि राजा पीटर के चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार के साथ मिलकर तमाड़ का विकास किया जाएगा. मंईयां सम्मान योजना पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पांच वर्षों से भ्रष्टाचार में डूबी हेमंत सरकार को चुनाव के वक्त ही महिलाओं की याद आयी.

राजा पीटर ने किया ये वादा

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तमाड़ में राजा पीटर के पक्ष में वोट करने का मन जनता ने बना लिया है और राजा पीटर इस बार का विधानसभा चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं. जदयू प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने घर-घर बिजली पहुंचाने का जनता से किया वादा पूरा किया था. इस बार अगर जनता उन्हें मौका देगी तो तमाड़ के हर खेत में पानी पहुंचाने का वह अपना वायदा पूरा करके दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकेगी एवं राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी.

Also Read: Alka Tiwari: ‘जनहित में करेंगी काम’ पदभार ग्रहण कर बोलीं झारखंड की नयी चीफ सेक्रेटरी, तीसरी महिला मुख्य सचिव हैं अलका तिवारी

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव : अमित शाह कल जारी करेंगे भाजपा का संकल्प पत्र

Exit mobile version