19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन बोलीं, सिल्ली को बांटनेवाली पार्टी है आजसू, अमित महतो को दें वोट

Jharkhand Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने बुधवार को सिल्ली से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने आजसू और बीजेपी पर निशाना साधा और तीर-कमान को वोट करने की अपील की.

Jharkhand Election 2024: सिल्ली (रांची)-झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिल्ली की जनता इस बार हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने के लिए झामुमो प्रत्याशी अमित महतो को चुनेगी. उस आजसू पार्टी को कभी नहीं चुनेगी जो झारखंडी अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली बीजेपी की पिछलग्गू बनी घूम रही है.

आजसू पार्टी ने सिल्ली को बांटा है-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि आजसू पार्टी ने सिल्ली को केवल बांटने और विकास से दूर रखने का काम किया है. सिल्ली के लोगों का अधिकार और सम्मान उनसे छीन लिया गया और उन्हें सिर्फ चुनाव जीतने के साधन के रूप में इस्तेमाल किया गया. वर्षों से सिल्ली के लोग अपने उत्थान की उम्मीद लिए खड़े हैं, पर उनके हक-अधिकार के लिए आजसू ने रत्तीभर भी प्रयास नहीं किया. इस बार सिल्ली की जनता ने ठान लिया है. अब वे सिर्फ वादों पर नहीं, विकास पर वोट करेंगे. अबकी बार सिल्ली के लोग अपने अधिकार, अपने सम्मान के लिए खड़े होंगे और वोट करेंगे.

डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को विकास से दूर रखा-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी, तब हमारा प्रदेश विकास से कोसों दूर खड़ा था. भाजपा ने झारखंड को एक अवसर के रूप में नहीं, बल्कि एक साधन के रूप में देखा और झारखंड को लूटने और हमारे संसाधनों को दूसरे भाजपा शासित राज्यों में भेजने का काम किया.

झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी जनता-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारे अधिकारों पर भाजपा ने पांच साल तक आघात किया. हमारे सपनों को नजरअंदाज किया और प्रदेश की संभावनाओं को ठुकराया, लेकिन अब झारखंड की जनता सचेत है, जागरूक है और इस बार वह झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: विरोधियों पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो को बताया चीन की दीवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें