28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election: रांची के इस इलाके में आज तक नहीं पहुंची सरकारी सुविधाएं, जर्जर सड़क से आते-जाते हैं लोग

Jharkhand Election 2024: कांके प्रखंड के न्यू खटंगा इलाके में आज तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंची है. न आज तक अच्छी सड़कें बन पायी हैं और न ही बिजली की बेहतर व्यवस्था है.

Jharkhand Election, रांची : कांके प्रखंड का न्यू खटंगा तेजी से बड़े मोहल्ले में तब्दील हो रहा है. यहां बड़े-बड़े घर-मकान बन गये हैं. 2000 से अधिक घर यहां बने हुए हैं. वहीं, यहां की आबादी 12000 से अधिक हो गयी है. मोहल्ले के आगे गगनचुंबी अपार्टमेंट भी बन रहे हैं. फिर भी यहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं. विकास के नाम पर कुछ खास यहां नहीं दिखता है. मोहल्ले में अच्छी सड़कें नहीं बन सकी हैं. गलियां आज भी कच्ची हैं. गड्ढे से होकर लोग आना-जाना कर रहे हैं.

बिजली की भी अच्छी सुविधा नहीं

बिजली की भी अच्छी सुविधा नहीं है. अभी भी मोहल्ले में लोग सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक बांस और बल्ली गाड़कर बिजली के तार घर तक ले गये हैं. यहां के लोग अक्सर लो वोल्टेज की समस्या झेलते हैं. शहरीकरण तेजी से हो रहा है पर, इस मोहल्ले की तस्वीर नहीं बदल रही है. लो वोल्टेज के कारण न तो लोगों के घरों में पानी की मशीन चल पा रही है और न ही बिजली आधारित कोई दूसरे काम हो पा रहे हैं. लोग इस इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब वोल्टेज की दशा सुधरे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: जामताड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो ने ठोकी दावेदारी, हेमंत सोरेन ने कही ये बात

यह इलाका कांके विधानसभा क्षेत्र में आता है :

यह इलाका कांके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राज्य गठन के बाद से इस पर किसी भी सरकारी महकमे का ध्यान नहीं पड़ा. मोहल्ले के लोगों की रात भी अच्छी नहीं गुजर पाती है. एक तो लो वोल्टेज की समस्या, दूसरे मुख्य मार्ग से घर लौटने का बड़ा संकट उन्हें तंग कर रहा है. करीब एक से दो किलोमीटर अंधेरी सड़क पर चलना यहां के लोगों की नियति बन गयी है.

पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं

खेल गांव से यह सड़क बिरसा मुंडा कारा होते हुए मोहल्ले की ओर घुसती है. पर यहां किसी भी पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. इसके लिए पूर्व में रांची के एसएसपी ने भी विधि-व्यवस्था को ध्यान में रख कर नगर निगम को लिखा था कि इलाका सेंसेटिव है, इसलिए हर पोल में लाइट की सुविधा हो. पर इस पर कार्रवाई नहीं हुई. इस रोड में होटवार जेल, महिला बटालियन, जैप-10, फोरेंसिक लैब सहित खिलाड़ियों के कई हॉस्टल हैं. ऐसे में सड़क का महत्व बड़ा है.

बुनियादी सुविधाएं नहीं

यहां पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी नहीं है, जबकि इस इलाके के आगे से पानी की हैवी पाइपलाइन गुजरी हुई है. रुक्का डैम से पानी की आपूर्ति हो रही है, पर मोहल्ले की ओर पाइपलाइन नहीं लायी गयी है. हर सरकारी सुविधा से यह क्षेत्र महरूम है.

Also Read: Jharkhand News: मंदिर में ताला तोड़कर 8 घंटी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें