रांची ने दोहराया अपना रिकॉर्ड, मतदान में रहा फिसड्डी

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में पहचे चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी रांची में कम मतदान देखने को मिला. मात्र 52.27 प्रतिशत मतदान हुए.

By Kunal Kishore | November 14, 2024 8:02 AM

Jharkhand Election 2024 : मतदान के मामले में रांची के लोग राज्य में सबसे फिसड्डी हैं. राज्य गठन के बाद से ही रांची विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत राज्य में सबसे कम होता रहा है. अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों के औसत मतदान से रांची विधानसभा में हमेशा कम मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

2009 में हुआ था 32.91 प्रतिशत मतदान

वर्ष 2009 के चुनाव में राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 56.96 था. उस वर्ष रांची में केवल 32.91 प्रतिशत वोट पड़े थे. इसी तरह 2014 के चुनाव में राज्य में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि, रांची में 48.63 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे.

2024 में 52.27 प्रतिशत मदान

2019 का औसत मतदान 69.92 प्रतिशत था. उस वर्ष रांची का मतदान प्रतिशत 49.07 था. इसी तरह इस बार भी अब तक हुए 43 विधानसभा सीटों का औसत मतदान 64.86 प्रतिशत है. जबकि, रांची में 52.27 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया है.

रांची ने दोहराया अपना रिकॉर्ड, मतदान में रहा फिसड्डी 2

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हर चुनाव में मतदान प्रतिशत में होती है मामूली वृद्धि

रांची विधानसभा का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में बहुत मामूली बढ़ता है. पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक वृद्धि वर्ष 2014 के चुनाव में दर्ज की गयी थी. उस वर्ष 2009 की तुलना में मतदान प्रतिशत 15.72 बढ़ा था. उसके बाद 2019 में मतदान प्रतिशत में केवल 0.44 की वृद्धि हुई थी. 2024 के चुनाव में भी गत चुनाव से 3.20 प्रतिशत ही मतदान में वृद्धि दर्ज की गयी है.

तमाड़ में 2019 के चुनाव से कम हुआ मतदान प्रतिशत

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है. 2019 में तमाड़ का मतदान प्रतिशत 68.73 था. इस चुनाव में कम होकर 67.12 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले वर्ष 2019 में भी तमाड़ में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत घटा था.

Also Read: दिग्गजों के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, शहरी क्षेत्र मतदान में रहे पीछे, ग्रामीणों ने दिखाया जोर

Next Article

Exit mobile version