Jharkhand Election 2024: रांची-टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के स्वीप आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे वोट करने के लिए अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जेवीएम श्यामली पहुंचे और बूथ नंबर 374 पर मतदान किया.
धोनी की एक झलक पाने को थे बेताब
महेंद्र सिंह धोनी जब मतदान करने बूथ पर पहुंचे, तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे. हर कोई सेल्फी लेने की कोशिश में लगा था. कड़ी सुरक्षा में वे बूथ पर पहुंचे और वोटिंग की. इस मौके पर स्वीप आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी के साथ मतदानकर्मियों ने भी फोटो ली.
आज रांची समेत 15 जिलों में वोटिंग
झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. 1.37 करोड़ मतदाता 73 महिला और एक किन्नर समेत 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting Live: रांची में एमएस धोनी ने साक्षी धोनी के साथ किया मतदान
Also Read: सारठ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, झामुमो और कांग्रेस पर हुए आग बबूला
Also Read: Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो
Also Read: सारंडा में नक्सलियों की अपील और बम पर भारी वोटर का उत्साह, लोग बोले- सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा