Jharkhand Election 2024: पहले फेज के चुनाव में मीरा मुंडा सबसे अधिक सालाना कमाई करनेवाली प्रत्याशी हैं. मीरा मुंडा की वार्षिक आमदनी 3.72 करोड़ है. एडीआर के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कुमार की सालाना कमाई 2.74 करोड़ है. इनके बाद पांकी से कुशवाहा एसबीपी मेहता 1.93 करोड़, पांकी के ही निर्दलीय विनोद कुमार 1.64 करोड़, भाजपा के नवीन जायसवाल 1.19 करोड़, पांकी के निर्दलीय देवेंद्र कुमार सिंह 1.16 करोड़, रांची से भाजपा के सीपी सिंह 1.06 करोड़, भवनाथपुर से भाजपा के भानु प्रताप शाही 1.01 करोड़, जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय राज कुमार सिंह 93.21 लाख व विश्रामपुर के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद 90.26 लाख रुपये सालाना कमाते हैं.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार सबसे गरीब
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सिसई से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी सुशील टोप्पो इस चुनाव में खड़े सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. टोप्पो के पास केवल सात हजार रुपये की संपत्ति है. इसके बाद टॉप टेन सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. सिमडेगा सीट के उम्मीदवार बसंत कुमार डुंगडुंग के पास 10,000, पूर्वी सिंहभूम के रोशन सुंडी के पास 15,000, बरकट्टा के अनिल रे के पास 20,000, चाईबासा की कोमल नीमा सोरेन के पास 22,000, जुगसलाई के दुखु मछुआ के पास 23,000, जुगसलाई के ही मोहन लाल रजक के पास 30,000, सरायकेला के रवींद्र उरांव के पास 35,000, हजारीबाग के प्रशांत कुमार वर्मा के पास 37,613 व जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी बाबू खुंटिया के पास 43,500 रुपये की कुल संपत्ति है.
Also Read: झारखंड के ऐसे उम्मीदवार जिनकी संपत्ति से 20 गुना ज्यादा है कर्ज, देखें पूरी लिस्ट