23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: रोटी-बेटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की जीत जरूरी: शिवराज सिंह चौहान

भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. श्री चौहान ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की जीत जरूरी है.

Jharkhand Election 2024, रांची: भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी व प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. श्री चौहान ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की जीत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड राज्य बनाया, तो इसे बचाने और संवारने की जिम्मेवारी भी हमारी है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों, रोजगार, महिला अपराध जैसे गंभीर विषयों पर फोकस कर विरोधियों को घेरने और प्रदेश में गठबंधन की सरकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और नाकामियों को जनता के बीच पहुंचकर उजागर करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी व प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी निर्देश दिये.
जनता के बीच जायें प्रत्याशी : हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में जनता एनडीए की सरकार बनाने को तैयार बैठी है. प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों के साथ ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायें. प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम हमारे लिए उपयोगी है. हम सभी को साथ लेकर चलें और एक बड़े लक्ष्य को साकार करें.

पार्टी की उम्मीदों को जनता की उम्मीद बनायें : बाबूलाल

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी की उम्मीदों को सभी प्रत्याशी जनता की उम्मीद बनायें. आज जनता पार्टी से आगे है. जनता भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. हम सब जनता के दरवाजे तक जायें. जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें. कहा लोकसभा चुनाव में जनता ने जो ट्रेलर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को दिखाया है, उसकी पूरी फिल्म विधानसभा चुनाव में सामने आयेगी.

Also Read : Dhanbad News: हक मांगने पर परेशान करता है केंद्र : कल्पना सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें