16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के पहले चरण में 62 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, स्क्रूटनी के बाद बचे इतने उम्मीदवार

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में किए गए नामांकन की स्क्रूटनी पूरी हो गयी. इसमें 62 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए हैं. 743 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं. 805 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के 43 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव के लिए किए गए नामांकन की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. त्रुटि पाये जाने के कारण कुल 62 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए. स्क्रूटनी के बाद 743 उम्मीदवार चुनावी रण में बच गये हैं. पहले फेज के चुनाव में कुल 805 प्रत्याशियों ने 1613 सेट में नामांकन दाखिल किया था. 30 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि है. उसके बाद चुनावी दंगल में खड़े रहने वाले प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जायेगी.

स्क्रूटनी के बाद कहां बचे कितने प्रत्याशी

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की स्क्रूटनी के बाद कोडरमा में 16, बरकट्टा में 23, बरही में 19, हजारीबाग में 24, बड़कागांव में 28, सिमरिया में 11, चतरा में 12, बाघमारा में 15, घाटशिला में 12, पोटका में 16, जुगसलाई में 13, जमशेदपुर पूर्वी में 26, जमशेदपुर पश्चिमी में 28, ईचागढ़ में 23, सरायकेला में 16, खरसावां में 10, चाईबासा में 15, मंझगांव में 14, जगन्नाथपुर में 11, मनोहरपुर में 14, चक्रधरपुर में 12, तोरपा में 13, खूंटी में 11, तमाड़ में 19, रांची में 22, हटिया में 28, कांके में 14, मांडर में 17, सिसई में 18, गुमला में 19, बिशुनपुर में 15, सिमडेगा में 15, कोलेबिरा में 19, लोहरदगा में 17, मनिका में 11, लातेहार में 14, पांकी में 16, डालटेनगंज में 24, बिश्रामपुर में 20, छत्तरपुर में 14, हुसैनाबाद में 20, गढ़वा में 22 और भवनाथपुर में 17 प्रत्याशी बचे हैं. 30 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाएगी.

पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान और 20 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: वोटरों को नहीं होगी मतदान में परेशानी, वालंटियर छात्रों को दी गई खास ट्रेनिंग, बूथों में ऐसे करेंगे सहायता

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: साहिबगंज में करीब पांच लाख रुपए जब्त, चेकपोस्ट पर तलाशी में मिले कैश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें