लाइव अपडेट
धनबाद जिले में दोपहर 3 बजे तक कुल मतदान 56.30 फीसदी रही.
सिंदरी में 62.65 फीसदी वोटिंग हुई
निरसा में 63.75 फीसदी वोटिंग हुई
धनबाद में 45.14 फीसदी मतदान हुआ
झरिया में 48.4 फीसदी वोटिंग हुई
टुंडी में 64.07 % मतदान हुआ
बाघमारा में 57.42 फीसदी वोटिंग हुई
तीन बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक कुल 61.47 फीसदी वोटिंग हुई.
तीन बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक कुल 61.47 फीसदी वोटिंग हुई.
दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन और जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर ने डाला वोट
दुमका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोरेन और जरमुंडी विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. झामुमो ने दुमका से बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने जरमुंडी से बादल पत्रलेख को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: ईंट भट्ठा में काम करने वाली प्रमिला देवी ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर डाला वोट
गिरिडीह की महिला मतदाता प्रमिला देवी ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर वोट डाला है. उनका विधानसभा क्षेत्र राजधनवार है. उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया कि वह ईंट भट्ठा में मजदूरी करती है. उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती है. सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और रोजगार के उम्मीद के साथ उन्होंने मतदान किया है.
Jharkhand 2024 Phase 2 Voting Live Updates: बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय और झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने डाला वोट
झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने गिरिडीह के मरगोड़ा गांव में अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसके अलावा चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने भी मतदान किया.
Election 2024 Phase 2 Voting Live : झारखंड में 47.92 प्रतिशत वोटिंग, सबसे अधिक पाकुड़ में
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 47.92 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग पाकुड़ जिले में 53.83 फीसदी हुई है. वहीं, सबसे कम वोटिंग धनबाद में 33.96 फीसदी हुई है. तो वहीं अगर हम विधानसभावार देखें तो महेशपुर में सबसे ज्यादा 58.77 फीसदी मतदान हुआ है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live : झारखंड में 47.92 प्रतिशत वोटिंग, सबसे अधिक पाकुड़ में
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 47.92 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग पाकुड़ जिले में 53.83 फीसदी हुई है. वहीं, सबसे कम वोटिंग धनबाद में 33.96 फीसदी हुई है. तो वहीं अगर हम विधानसभावार देखें तो महेशपुर में सबसे ज्यादा 58.77 फीसदी मतदान हुआ है.
गोड्डा जिले का मतदान प्रतिशत
पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 50.77%
गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-50.22%
महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 49.86%
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: गिरिडीह में दोपहर 1 बजे तक 48.01 फीसदी हुआ मतदान
गिरिडीह में दोपहर 1 बजे तक 48.01 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान गांडेय विधानसभा में 51.16 फीसदी हुआ है.
धनवार विधानसभा 47.6%
बगोदर विधानसभा 47.96%
जमुआ विधानसभा 44.23%
गांडेय विधानसभा 51.16%
गिरिडीह विधानसभा 48.02%
डुमरी विधानसभा 49.64%
देवघर का मतदान प्रतिशत
मधुपर :51.58%
सारठ :54.80%
देवघर :44.76%
डुमरी विधानसभा में 49.46 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट
डुमरी विधानसभा में अब तक 49.46 फीसदी मतदाताओं ने मतदाताओं ने मतदान किया. ये आंकड़ा दोपहर 1 बजे तक का है. मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. इस सीट से मुख्य मुकाबला बेबी देवी, जयराम महतो और यशोदा देवी के बीच है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live : गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने डाला वोट
गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार स्थित प्रोजेक्ट कन्या बालिका उच्च विद्यालय में सपरिवार वोट डाला. उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी सहित पुत्री और तीनों पुत्र ने मतदान किया. वोट डालने के बाद योगेंद्र ने कहा कि 2014 से भी बड़ी मार्जिन से जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा हूं. वहीं, उनके छोटे बेटे राज कपूर ने फर्स्ट टाइम वोटर के तौर पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि पहला मतदान पिता जी के साथ किया. इससे मुझे ज्यादा खुशी हो रही है. मेरे पिता जी की ऐतिहासिक जीत होगी.
धनबाद के बाघमारा में बीजेपी समर्थकों ने लगाया बोगस मतदान का आरोप
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बीके राय उच्च विद्यालय पंचगढ़ी बाजार में बूथ संख्या 240, 239 व 238 में अब तक 31 फीसदी मतदान हुआ है. भाजपा समर्थकों ने यहां बोगस मतदान का आरोप लगाया है. समर्थकों का कहना था कि मुस्लिम महिलाओं के नकाब को उतारे बगैर वोट डलवाया जा रहा है. शिकायत के बाद कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह पहुंचे और हो हल्ला कर रहे लोगों को शांत कराया. इसके बाद मतदान कर्मियों को इसकी पहचान कराने को कहा.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: धनबाद के बाघमारा विधानसभा के डुमरा बूथ पर टॉर्च लाइट की मदद से कराया जा रहा मतदान
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के डुमरा बूथ पर एक घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है. मोबाईल का टॉर्च जलाकर चुनाव पदाधिकारी वोटिंग संपन्न करा रहे हैं.
मधुपुर में एक पीठासीन पदाधिकारी पर पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप
मधुपुर के मतदान केंद्र संख्या 111 में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलुआपहाड़ी के पीठासीन पदाधिकारी राम नंदन पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगा है. फिलहाल उन्हें चुनाव कार्य से हटा दिया गया है और उनसे पूछताछ के लिए मधुपुर थाना लाया गया.
झारखंड में 31.37 फीसदी हुआ मतदान
झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31.37 मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
बोकारो का मतदान प्रतिशत
Election 2024 Phase 2 Voting Live: गिरिडीह में 31.51 फीसदी मतदान
गिरिडीह में जिल कुल 31.51 फीसदी मतदान हुआ है. नीचे देखें किस विधानसभा में कितनी वोटिंग हुई है
संताल परगना विभिन्न जिलों का मतदान प्रतिशत
संताल परगना के विभिन्न जिलों का मतदान प्रतिशत आ चुका है. इसके मुताबिक सुबह 11 बजे तक पाकुड़ में 35.15 फीसदी हुआ है. देखें किस जिले में कितना प्रतिशत मतदान हुआ.
देवघर
मधुपर : 33.47%
सारठ : 36.86%
देवघर : 29.40%
पाकुड़
लिट्टीपाड़ा:-34.71%
पाकुड़:-33.42 %
महेशपुर:-38.35 %
साहिबगंज
राजमहल विधानसभा- 28.75
बोरियो विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत- 33.12
बरहेट विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत- 31.50
संताल परगना के एक जीवित व्यक्ति को प्रशासन ने किया मृत घोषित
संताल परगना के एक वोटर जीवित व्यक्ति डेब्यू राउत को प्रशासन ने मृत घोषित कर दिया है. इस वजह से उन्हें भारी परेशानी हो रही है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: रामगढ़ के कुजू में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, महिलाओं की लंबी कतार
रामगढ़ के कुजू प्रखंड में 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव हो रहा है. इसे लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही अपने-अपने बूथ केंद्र पहुंचकर लाइन में लग गये थे. इस बीच बारी-बारी से महिला और पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वोट डालने पहुंचे वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजनों को भी मतदान कर्मियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
बाघमारा से बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने किया अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग
धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने वोट डाला. इस दौरान उनके परिवार के लोगों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने परिवार संग किया वोट
बेरमो विधानसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी और विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने अपनी पत्नी अनुपमा सिंह, मां रानी सिंह, बहन रूप सिंह, पूजा सिंह के साथ बूथ संख्या 111 में मतदान किये.
Jharkhand Election 2024 Live: बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और धनवार से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में मतदान किया.
बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और धनवार से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में मतदान किया.
Jharkhand Election 2024 Live: धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े
धनबाद के बाघमारा विधानसभा में कतरास कॉलेज बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पर्ची बांटने को लेकर भाजपा समर्थकों ने विरोध किया है. बीजेपी समर्थकों ने पर्ची को जला दिया गया. इससे यहां कुछ देर के लिए तनाव माहौल है. सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और शत्रुघ्न महतो और रोहित यादव के समर्थकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला.
Jharkhand Phase 2 Election 2024 Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान
झारखंड में 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान पाकुड़ जिले में 16.12 फीसदी हुआ है. जबकि रांची में 16 फीसदी मतदान हुआ है. अगर हम विधानसभा की बात करें तो महेशपुर विधानसभा वोटिंग के मामले में सबसे आगे है. यहां 17.52 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सिल्ली में 17.02 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Election 2024 Live: दुमका के किस विधानसभा में कितने फीसदी हुआ मतदान
दुमका जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत आ चुका है. देखें किस विधानसभा में कितने फीसदी मतदान हुआ है.
शिकारीपाड़ा- 15.61
दुमका- 13.68
जामा- 14.82
जरमुंडी- 13.99
Jharkhand Election 2024 Live: बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और धनवार से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में मतदान किया.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: धनबाद में सुबह बजे तक 12.76 फीसदी मतदान
धनबाद में सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक कुल 12.76% रही हुआ है. यहां देखें किस विधानसभा में कितना मतदान हुआ.
सिंदरी- 15.21%
निरसा- 15.25%
धनबाद- 10.53%
झरिया - 10.59%
टुंडी- 14.72%
बाघमारा- 10.55%
Jharkhand Election 2024 Live: धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े
धनबाद के बाघमारा विधानसभा में कतरास कॉलेज बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पर्ची बांटने को लेकर भाजपा समर्थकों ने विरोध किया है. बीजेपी समर्थकों ने पर्ची को जला दिया गया. इससे यहां कुछ देर के लिए तनाव माहौल है. सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और शत्रुघ्न महतो और रोहित यादव के समर्थकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला.
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान
झारखंड में 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान पाकुड़ जिले में 16.12 फीसदी हुआ है. जबकि रांची में 16 फीसदी मतदान हुआ है. अगर हम विधानसभा की बात करें तो महेशपुर विधानसभा वोटिंग के मामले में सबसे आगे है. यहां 17.52 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सिल्ली में 17.02 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Phase 2 Election 2024 Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान
झारखंड में 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान पाकुड़ जिले में 16.12 फीसदी हुआ है. जबकि रांची में 16 फीसदी मतदान हुआ है. अगर हम विधानसभा की बात करें तो महेशपुर विधानसभा वोटिंग के मामले में सबसे आगे है. यहां 17.52 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सिल्ली में 17.02 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Election 2024 Live: दुमका के किस विधानसभा में कितने फीसदी हुआ मतदान
दुमका जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत आ चुका है. देखें किस विधानसभा में कितने फीसदी मतदान हुआ है.
शिकारीपाड़ा- 15.61
दुमका- 13.68
जामा- 14.82
जरमुंडी- 13.99
बोकारो के किस विधानसभा में अब तक कितनी हुई वोटिंग
बोकारो के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत आ चुका है. सुबह 9 बजे तक गोमिया विधानसभा में 13.59 फीसदी, बेरमो विधानसभा में 13.6 फीसदी, बोकारो विधानसभा में 10.23 फीसदी, चंदनकियारी विधानसभा में 14.8 फीसदी वोटिंग हुई.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: धनबाद के एसएसपी ने किया मतदान
धनबाद के एसएसपी पी जनार्दन ने मतदान कर दिया है. अब तक विधानसभा सभा मैदान बूथ संख्या 279 में 100, 280 में 79, 281 में 100 व 282 में 100 मत अब तक पड़ चुके हैं.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: झारखंड सरकार में मंत्री बेबी देवी ने किया मतदान
झारखंड की महिला और बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने उत्कर्मित मध्य विद्यालय आलरगो में मतदान किया है. वह डुमरी विधानसभा से झामुमो की प्रत्याशी हैं.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: झारखंड सरकार में मंत्री बेबी देवी ने किया मतदान
झारखंड की महिला और बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने उत्कर्मित मध्य विद्यालय आलरगो में मतदान किया है. वह डुमरी विधानसभा से झामुमो की प्रत्याशी हैं.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और श्वेता सिंह ने किया मतदान
बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी के मतदान केंद्र पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मतदान किया है. इसके अलावा इस बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बूथ संख्या 288 इस्पात विद्यालय सेक्टर 3ए में अपना वोट डाला है.
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates
: गिरिडीह में झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा और निजामुद्दीन अंसारी ने डाला वोट
गिरिडीह के जमुआ से झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा और निजामुद्दीन अंसारी ने मतदान कर लिया है. निजामुद्दीन ने अपने के घर पास स्थित नवादा में मतदान किया है. वहीं केदार हाजरा ने बूथ संख्या 391 में अपना वोट डाला.
बोकारो के चंद्रपुरा में एक बूथ का वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित
बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारमी गांव का वोटिंग मशीन खराब होने के कारण मतदान 8:15 बजे से बाधित है. सभी मतदाता वोटिंग मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने किया मतदान
धनबाद के बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने तेतुलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 47 में मतदान किया. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के जलेश्वर महतो और शत्रुघ्न महतो से है.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने किया मतदान
धनबाद के बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने तेतुलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 47 में मतदान किया. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के जलेश्वर महतो और शत्रुघ्न महतो से है.
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने परिजनों के साथ किया मतदान
टुंडी विधानसभा से विधायक सह इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के टाटा सिजुआ विधालय बूथ संख्या 324 में परिजनों के साथ मतदान किया.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: मतदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं, गिरिडीह में लगी लंबी कतार
गिरिडीह के जमुआ में महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. सुबह 7 बजे से ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग रही है. वहीं गिरिडीह में पुरुष मतदाताओं की संख्या फिलहाल ज्यादा है. हालांकि वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने परिजनों के साथ किया मतदान
टुंडी विधानसभा से विधायक सह इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के टाटा सिजुआ विधालय बूथ संख्या 324 में परिजनों के साथ मतदान किया.
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने परिजनों के साथ किया मतदान
टुंडी विधानसभा से विधायक सह इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के टाटा सिजुआ विधालय बूथ संख्या 324 में परिजनों के साथ मतदान किया.
महिला वोटरों की लगी लंबी कतार
बोकारो में मतदान करके बाहर निकले सीनियर सिटीजन को BLO ने माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, धनबाद के सरायढेला और बाघमारा में महिला वोटरों की सुबह से ही लंबी कतार लगी है. हालांकि युवा भी इसमें पीछे नहीं है. नेहा कुमारी नामक एक युवती ने सरायढेला में सबसे पहले जाकर वोट किया.
झारखंड में मतदान शुरू, मतदाताओं की लगने लगी कतार
झारखंड में मतदान शुरू हो गया है. बोकारो के फुसरो शहर में ढोरी बस्ती बूथ संख्या 130 व 131 में सुबह 6:30 बजे से ही मतदान के लिए कतार में मतदाता लगने लगे हैं. उसी तरह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. गांडेय विधानसभा से बूथ नंबर में 247 में भी लंबी कतार लगी है. बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
झारखंड में मतदान शुरू, मतदाताओं की लगने लगी कतार
झारखंड में मतदान शुरू हो गया है. बोकारो के फुसरो शहर में ढोरी बस्ती बूथ संख्या 130 व 131 में सुबह 6:30 बजे से ही मतदान के लिए कतार में मतदाता लगने लगे हैं. उसी तरह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
बोकारो में सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतार में लगने लगे हैं मतदाता
बोकारो के फुसरो शहर में ढोरी बस्ती बूथ संख्या 130 व 131 में सुबह 6:30 बजे से ही मतदान के लिए कतार में मतदाता लगने लगे हैं. उसी तरह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
बोकारो में सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतार में लगने लगे हैं मतदाता
बोकारो के फुसरो शहर में ढोरी बस्ती बूथ संख्या 130 व 131 में सुबह 6:30 बजे से ही मतदान के लिए कतार में मतदाता लगने लगे हैं. उसी तरह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
झारखंड में मतदान शुरू, मतदाताओं की लगने लगी कतार
झारखंड में मतदान शुरू हो गया है. बोकारो के फुसरो शहर में ढोरी बस्ती बूथ संख्या 130 व 131 में सुबह 6:30 बजे से ही मतदान के लिए कतार में मतदाता लगने लगे हैं. उसी तरह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. गांडेय विधानसभा से बूथ नंबर में 247 में भी लंबी कतार लगी है. बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
अब से थोड़ी देर बाद मतदान शुरू हो जाएगा
अब से थोड़ी देर बाद मतदान शुरू हो जाएगा. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मतदान के बाद सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान है, वहां के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान करने के लिए जरूर अपने घरों से निकलें. सीईओ झारखंड के रवि कुमार ने कहा है कि सभी मतदाता अपने परिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक जाएं. उत्सव के माहौल में मतदान करें.
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: सबसे अधिक वोटर बोकारो में
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र में हैं. मतदाता के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा है. लिट्टीपाड़ा में मतदाताओं की संख्या 2,17,847 है. बोकारो में मतदाताओं की संख्या 5,84,275 है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: बोकारो की आबादी सबसे अधिक, सिल्ली का सबसे कम
Election 2024 Phase 2 Voting Live: झारखंड में दूसरे चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है, उनमें बोकारो की आबादी सबसे अधिक और सिल्ली की आबादी सबसे कम है. बोकारो की आबादी 8,27,110 और सिल्ली की आबादी 3,29,575 है.
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: मांडू सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में क्षेत्रफल के लिहाज से मांडू सबसे बड़ा विधानसभा है. इसका क्षेत्रफल 1327.37 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के लिहाज से झरिया सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है. इसका क्षेत्रफल 70.51 वर्ग किलोमीटर है.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: 31 बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, वहां के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. इन विधानसभा सीटों के लिए 14,218 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 31 बूथ पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.
Jharkhand 2024 Phase 2 Voting Live Updates: 14218 बूथ पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. 1.23 करोड़ मतदाता बुधवार को 14,218 बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.