लाइव अपडेट
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान है, वहां के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान करने के लिए जरूर अपने घरों से निकलें. सीईओ झारखंड के रवि कुमार ने कहा है कि सभी मतदाता अपने परिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक जाएं. उत्सव के माहौल में मतदान करें.
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: सबसे अधिक वोटर बोकारो में
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र में हैं. मतदाता के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा है. लिट्टीपाड़ा में मतदाताओं की संख्या 2,17,847 है. बोकारो में मतदाताओं की संख्या 5,84,275 है.
Election 2024 Phase 2 Voting Live: बोकारो की आबादी सबसे अधिक, सिल्ली का सबसे कम
Election 2024 Phase 2 Voting Live: झारखंड में दूसरे चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है, उनमें बोकारो की आबादी सबसे अधिक और सिल्ली की आबादी सबसे कम है. बोकारो की आबादी 8,27,110 और सिल्ली की आबादी 3,29,575 है.
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: मांडू सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
Jharkhand Election 2024 Live in Hindi: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में क्षेत्रफल के लिहाज से मांडू सबसे बड़ा विधानसभा है. इसका क्षेत्रफल 1327.37 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के लिहाज से झरिया सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है. इसका क्षेत्रफल 70.51 वर्ग किलोमीटर है.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Election 2024 Phase two Updates: 48 बूथ को बनाया यूनिक बूथ, 239 मतदान केंद्र को संचालित करेंगी महिलाएं
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. 22 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 26 है.
विधानसभा चुनाव 2024 : 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियां 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त कर चुक है. 15 अक्टूबर को झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी.
Jharkhand Chunav 2024 Phase 2 Voting Live Updates: 31 बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, वहां के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. इन विधानसभा सीटों के लिए 14,218 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 31 बूथ पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.
Jharkhand 2024 Phase 2 Voting Live Updates: 14218 बूथ पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. 1.23 करोड़ मतदाता बुधवार को 14,218 बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.