Loading election data...

Jharkhand Election 2024: कल से राहुल गांधी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, चार सभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में हैं. कांग्रेस पार्टी भी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जल्द ही झारखंड दौरा होने वाला है.

By Pritish Sahay | November 7, 2024 11:32 PM
an image

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. राहुल गांधी का झारखंड में दो दिनों का कार्यक्रम है. वो कल यानी शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड पहुंचेंगे. जहां सिमडेगा और लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को उनका बाघमारा में कार्यक्रम है. राहुल गांधी के चुनावी सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में लगे हैं.

9 नवंबर को बाघमारा के माटी गढ़ में राहुल की सभा

राहुल गांधी शनिवार 9 नवंबर को बाघमारा का दौरा कर सकते हैं. बाघमारा में राहुल माटी गढ़ में एक सभा करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने एक चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर दी. जलेश्व महतो ने बुधवार को बताया कि माटीगढ़ डेम कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में 9 नवंबर को राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे.

कल्पना सोरेन भी हो सकती हैं शामिल

राहुल गांधी की बाघमारा में होने वाली चुनावी सभा में जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी शामिल हो सकती हैं. जलेश्वर महतो इसकी जानकारी दी है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी, भाकपा (माले) इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. 13 और 20 नवंबर को झारखंड में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा.

Also Read: Jharkhand Election 2024: अमित शाह नौ नवंबर को जमशेदपुर में भरेंगे हुंकार, रोड शो भी करेंगे

Jharkhand Election 2024: न मंईयां सम्मान योजना, न मिल रहा वृद्धा पेंशन, पर सुनने वाले नेताजी गायब, देखें वीडियो

Exit mobile version