Jharkhand Election 2024: रांची के पंडरा में होगी वोटों की गिनती, प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, विधि-व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | October 27, 2024 8:55 PM

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान (वोटिंग) के साथ-साथ मतगणना (काउंटिंग) की भी तैयारी की जा रही है. रांची के पंडरा में वोटों की गिनती की जाएगी. सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने रविवार को मतगणना स्थल पर सुविधाओं का जायजा लिया. वज्रगृह और स्ट्रॉन्ग रूम का भी टीम ने निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

प्रेक्षकों ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक वेकटेशपति (आईएएस), अमिताव बनर्जी (आईएएस), दिनेशन एच (आईएएस), शिवगणनम (आईएएस), आर गिरीश और पुलिस प्रेक्षक राहुल मलिक (आईपीएस) ने रविवार को निरीक्षण किया. सभी प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रेक्षकों ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण क्रम में रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन

सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन किया गया. इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुविधाएं दुरस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

प्रेक्षकों ने स्ट्रॉन्ग रूम का भी किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने निरीक्षण के क्रम में स्ट्रॉन्ग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रॉन्ग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले JMM नेता रामानंद बेदिया ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता

Also Read: 3 बार विधायक रहे ये नेताजी नहीं बना सके अपने निर्वाचन क्षेत्र में मकान, झारखंड की इस विधानसभा सीट से है कनेक्शन

Next Article

Exit mobile version