रांची : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की इस सूची के बाद इंडिया गठबंधन दरकता दिख रहा है. पलामू के विश्रामपुर सीट से राजद और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशी उतार दिया है. राजद ने विश्रामपुर से राम नरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि गुरुवार को कांग्रेस ने यहां से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है. रामनरेश सिंह ने नामांकन भी कर दिया है. उधर इंडिया गठबंधन में अब तक माले का भी पेच नहीं सुलझ पाया है.
माले ने राजधनवार और निरसा में उम्मीदवार उतारा
माले ने राजधनवार से राजकुमार यादव और निरसा से अरूप चटर्जी को मैदान में उतार दिया है. माले के दोनों उम्मीदवार ने गुरुवार को परचा भी भर दिया. माले राजधनवार को लेकर अड़ा है, वहीं झामुमो ने भी प्रत्याशी उतार दिया है. झामुमो ने निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही दल अपने राजनीतिक समीकरण का हवाला देकर समझौता के लिए तैयार नहीं है. राजधनवार में फ्रेंडली फाइट नहीं हो पाया, तो माले जमुआ से भी उम्मीदवार दे देगा. ऐसे में गठबंधन का ताना-बाना बिगड़ सकता है. इसके बाद इंडिया गठबंधन में झामुमो और कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस फिर बगोदर से भी उम्मीदवार उतार देगा. कांग्रेस को बगोदर से उम्मीदवार की तलाश है.
कांग्रेस की दूसरी सूची में सात नाम
कांग्रेस की दूसरी सूची में सात उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं. इस सूची ने सबको चौंकाया है. बरही से सीटिंग विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया गयी है. उनकी जगह पार्टी ने नये चेहरे अरुण साहू को बरही से मौका दिया है. बरही विधानसभा के लिए 25 अक्तूबर को नामांकन की आखिरी तिथि है.
अरुण साहू आज करेंगे नामांकन
अरुण साहू शुक्रवार को नामांकन करेंगे. इधर, धनबाद और बोकारो सीट होल्ड पर रखा गया है. जेल में बंद आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम को टिकट मिला है. पहली सूची में कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. उस सूची में किसी सीटिंग विधायक का टिकट नहीं काटा गया था. पार्टी ने जातीय समीकरण साधने को लेकर विश्रामपुर से सुधीर चंद्रवंशी और पांकी से लाल सूरज को टिकट दिया है. डालटनगंज से पार्टी ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर ही भरोसा जताया है. केएन त्रिपाठी ने गुरुवार को निर्दलीय नामांकन भर दिया था.
किसको कहां से मिला टिकट
बरही अरुण साहू
विश्रामपुर सुधीर चंद्रवंशी
डालटनगंज केएन त्रिपाठी
पांकी सूरज लाल
कांके सुरेश बैठा
पाकुड़ निशत आलम
छत्तरपुर राधाकृष्ण किशोर