Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में दरार, कांग्रेस और RJD ने 2 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही उतारे प्रत्याशी

Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में दरार आ गयी है. वजह ये है कि कांग्रेस और राजद ने 2 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही प्रत्याशी उतार दिया है. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर माले नेताओं से सीएम हेमंत सोरेन और गुलाम अहमद मीर ने बातचीत की है.

By Anand Mohan | October 26, 2024 8:36 AM
an image

Jharkhand Election 2024, रांची : इंडिया गठबंधन की तस्वीर अब भी साफ नहीं हुई है. माले और राजद के साथ सीट बंटवारे का पेच फंसा ही है. हालांकि, माले के साथ रास्ता निकालने का प्रयास हो रहा है. शुक्रवार को राजद ने छतरपुर में भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने राजद के खिलाफ विश्रामपुर से अपना प्रत्याशी दिया था.

माले नेताओं से सीएम हेमंत समेत इन नेताओं ने की बात

माले नेताओं की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से बात हुई है. इस बातचीत में तय हुआ है कि फिलहाल समझौता वाली दूसरी सीटों पर किसी ओर से प्रत्याशी न दिया जाये. दो-तीन दिनों तक गठबंधन के घटक दलों को इंतजार करने को कहा गया है. हालांकि, राजधनवार से माले और झामुमो दोनों ने प्रत्याशी उतार दिये हैं. इस सीट से झामुमो-माले कोई पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.

Also Read: Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

राजद के कांग्रेस की तकरार बढ़ी

इधर, राजद के साथ कांग्रेस की तकरार बढ़ी है. कांग्रेस ने गुरुवार को सात प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, उसमें राजद के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया था. कांग्रेस ने विश्रामपुर से सुधीर कुमार कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था. विश्रामपुर का बदला राजद ने छतरपुर से लिया है. शुक्रवार को राजद ने छतरपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर के खिलाफ विजय राम को मैदान में उतार दिया है. राजद प्रत्याशी विजय राम ने नामांकन भी कर लिया.

हुसैनाबाद से भी कांग्रेस नेता ने किया नामांकन

इधर, कांग्रेस नेता एम तौसिफ ने हुसैनाबाद से नामांकन कर दिया है. हालांकि, पार्टी ने उन्हें सिंबल नहीं दिया है. गठबंधन में यह सीट राजद के कोटे में गयी है. इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. पलामू में कांग्रेस और राजद के बीच लगातार किचकिच बढ़ रही है.

विधायक उमाशंकर और बिट्टू सिंह हुए बागी, पर्चा भरा

बरही से कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट पार्टी ने काट दिया. बरही से अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी(सपा) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सुधीर कुमार कुशवाहा को विश्रामपुर से उम्मीदवार बनाया, तो इधर कांग्रेस नेता बिट्टू सिंह नाराज हो गये. बिट्टू सिंह ने निर्दलीय पर्चा भर दिया है. कांग्रेस के लातेहार जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने भी मनिका से नामांकन दाखिल किया. उधर, मनिका से ही राजद नेता रघुपाल सिंह ने सपा से नामांकन दाखिल किया.

Also Read: Jharkhand Election 2024: डुमरी के अलावा बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे जयराम कुमार महतो, JLKM के अब तक 74 प्रत्याशी घोषित

Exit mobile version