Jharkhand Election 2024: आरजेडी ने की छह उम्मीदवारों की घोषणा, जेल से चुनाव लड़ेंगे सुभाष यादव

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने छह उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर I.N.D.I.A गठबंधन में आम सहमति बन गई है.

By Pritish Sahay | October 22, 2024 9:44 PM
an image

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने छह उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. सीट बंटवारे को लेकर शुरुआत में जो खींचतान दिख रही थी लेकिन लगता है अब बात बन गई है. यानी इंडिया गठबंधन के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है.

आरजेडी ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

आरजेडी ने देवघर से सुरेश पासवान को टिकट दिया है. गोड्डा से संजय प्रसाद यादव को को टिकट दिया है. कोडरमा से सुभाष यादव मैदान में हैं. वहीं, चतरा से मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मी प्रकाश को टिकट मिला है. विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है. हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है. बता दें, कोडरमा से प्रत्याशी सुभाष यादव फिलहाल जेल में हैं. वो जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

Jharkhand election 2024: आरजेडी ने की छह उम्मीदवारों की घोषणा, जेल से चुनाव लड़ेंगे सुभाष यादव 2
Exit mobile version