Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का पेच सुलझाने की कोशिश हो रही है. इंडिया गठबंधन में राजधनवार, विश्रामपुर और छतरपुर की सीट फंसी हुई है. राजधनवार से माले और झामुमो, दोनों ने उम्मीदवार उतार दिये हैं. वहीं विश्रामपुर और छतरपुर में कांग्रेस-राजद आमने सामने हैं. इन सीटों को लेकर रास्ता निकालने की कोशिश जारी है. वहीं गठबंधन दलों में एकजुटता दिखाने के लिए राजद प्रत्याशी के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. माले विधायक विनोद सिंह के नामांकन में भी सहयोगी दलों के नेता पहुंच सकते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन एकजुटता दिखाने के लिए उठाएंगे ये कदम
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. वहीं माले विधायक विनोद सिंह की प्रभारी मीर से बात हुई. गठबंधन के दल में सहमति बनाने का प्रयास हो रहा है कि अब किसी दूसरी सीट पर प्रत्याशी नहीं दिया जाये. वहीं इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की गुंजाइश बन रही है.
विश्रामपुर और छतरपुर में राजद हटने के लिए तैयार नहीं
विश्रामपुर और छत्तरपुर सीट से राजद पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस खेमा से मनाने की कोशिश हुई है. लेकिन राजद मानने के लिए तैयार नहीं है. राजद की दलील है कि ये सीट उसके प्रभाववाले हैं. विश्रामपुर और छतरपुर दोनों सीट राजद के पास रहे हैं. कांग्रेस विश्रामपुर सीट अपने पास रखना चाहती है.