18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में दरार? भाकपा माले ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाकपा माले सीट शेयरिंग को लेकर नाराज है. माले के नेताओं ने झामुमो और कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है कि दोनों पार्टियां बताएं कि वो गठबंधन का हिस्सा है या नहीं. अगर माले गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी तो वह राज्य की आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में उपेक्षा से नाराज माले अपने अनिर्णय की स्थिति को खत्म करना चाहती है. भाकपा माले की ओर से पूछा गया है कि झामुमो-कांग्रेस बतायें कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं. गठबंधन नहीं होने पर माले राज्य की आठ सीटों पर अपना प्रत्याशी देगी.

माले ने दिया झामुमो-कांग्रेस को 24 घंटे का समय

माले सीट शेयरिंग को लेकर लगातार नाराज चल रही है. इसके लिए पार्टी ने इंडिया गठबंधन के बड़े दलों को 24 घंटे का समय दिया है. पार्टी इसके अनुरूप ही अपनी दूसरी सूची जारी करेगी. बता दें कि भाकपा माले ने पहले चरण में पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन झामुमो ने भी धनवार और जमुआ सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं.

सत्ताधारी पार्टियों से रुख स्पष्ट करने को कहा

इस पूरे प्रकरण पर माले राज्य सचिव मनोज भक्त और पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभेंदु सेन ने शनिवार को राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें सत्ताधारी पार्टियों से इंडिया गठबंधन पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के इंडिया गठबंधन के घटक दलों में कुछ सीटों पर विवाद चिंताजनक है. भक्त ने कहा कि भाकपा माले की सीटों को कमजोर करने की कोई भी कोशिश इंडिया घटक दलों के लिए आत्मघाती होगी.

Also Read: सीता पर इरफान के बयान से भड़के चौहान, बोले- यह भारत की नारी शक्ति का अपमान

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी, पति से अधिक अमीर, चलती हैं 33 लाख की कार से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें