Jharkhand Election 2024, रांची : झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन समेत झामुमो के 33 स्टार प्रचारक होंगे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने 33 स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग झारखंड को भेज दी है. सूची में उपरोक्त तीनों के अलावा नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, बिनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनु, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी देवी महतो, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरि, हेमलाल मुर्मू और सुनील श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. ये स्टार प्रचार केंद्रीय नेतृत्व के साथ संपूर्ण झारखंड राज्य में वायु मार्ग, सड़क मार्ग तथा रेल मार्ग से अपनी यात्राएं तय करेंगे.
मांडू सीट से झामुमो चुनाव लड़ेगा : फागू
मांडू में इंडिया गठबंधन से झामुमो चुनाव लड़ेगा. उक्त बातें सोमवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वरीयता के आधार पर मेरा हक बनता है, इस पर पार्टी तय करेगी. श्री बेसरा ने कहा कि पिछला चुनाव वर्ष 2019 में गठबंधन से जहां झामुमो ने चुनाव लड़ा था.
पांच हजार वोटों से पीछे था झामुमो
त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा दो हजार मतों से जीती थी और झामुमो पांच हजार मतों से पीछे था. एआइएमआइएम के चुनाव लड़ने के कारण भाजपा को इसका सीधा लाभ मिला था. इस बार जनता भूल नहीं करेगी. फागू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा और आजसू गठबंधन का सफाया करने का मन बना लिया है. जनता पिछला इतिहास नहीं दोहरायेगी. साथ ही पुनः एक बार झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
Also Read: Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माले नाराज, दिया अल्टीमेटम