Jharkhand Election 2024: सुदेश महतो ने आजसू का संकल्प पत्र किया जारी, कहा-अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार

Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार बनेगी. हर वर्ग का कल्याण उनका संकल्प है.

By Guru Swarup Mishra | November 9, 2024 7:37 AM

Jharkhand Election 2024: रांची-आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली और उन्हें ठगने वाली भ्रष्ट सरकार के अब गिने हुए दिन बचे हैं. पांच साल में सबसे अधिक छले गए युवा उनकी प्राथमिकता में हैं. अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार होगी. नौजवानों के भविष्य को संवारने वाली सरकार होगी. युवा सरकार, सबको रोजगार उनका संकल्प है. प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, संगठन सचिव एस अली मुख्य रूप से उपस्थित थे.

युवाओं के लिए ये कदम उठाएगी आजसू पार्टी


सुदेश कुमार महतो ने कहा कि अच्छे पाठ्यक्रम और शिक्षक नहीं उपलब्ध कराना, परीक्षा सही से नहीं होना, घोटाले और पेपर लीक होना सरकार की विफलता के मुख्य कारण हैं. खाली पदों को भरने के साथ रोजगार के नए अवसरों का सृजन उनकी प्राथमिकता है. शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें छह हजार से 25 हजार रुपए तक की इंटर्नशिप राशि उपलब्ध कराई जाएगी. बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हजार रुपए दिए जाएंगे.

25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा


आजसू पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रमाण पत्रों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर से निजात दिलाते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी. विभिन्न समाज एवं वर्गों के बेहतर प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा सीटों की संख्या में वृद्धि और विधान परिषद का गठन किया जाएगा. हर परिवार की हर साल 1 लाख 21 हजार रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी. बिनोद बिहारी महतो जन सुरक्षा योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत हर नागरिक का 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा. बेघरों को 5 लाख रुपए का आवास दिया जाएगा. भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी.

33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित


वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए किया जाएगा. 18 से 50 वर्ष तक के नागरिक को जीवन बीमा किया जाएगा. सरना धर्म कोड को मान्यता और अंतिम सर्वे आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति लागू करने के वैधानिक अड़चनों को दूर किया जाएगा. महिला सशक्तीकरण के लिए शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद और अन्य नौकरियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. सभी परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर वर्ष दो गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाएंगे.

शहीद परिवार को नौकरी के लिए बनेगा कानून


खेती के लिए हर वर्ष 20 हजार रुपए और हर खेत तक निःशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा. अपने ही खेत में काम करने वाले किसानों को 100 दिनों के लिए मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. 5 लाख का दुर्घटना बीमा, भूमिहीन खेतिहर किसान को एकमुश्त 25 हज़ार रुपये देना हमारे अटूट संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है. झारखंड आंदोलनकारियों को वीर बुधु भगत सम्मान राशि दी जाएगी. शहीदों के परिवार को दस हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा.

खिलाड़ियों को मिलेगी जयपाल सिंह मुंडा सम्मान राशि


राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा. दलितों के लिए अंबेडकर उदय योजना प्रारंभ की जाएगी. दलित परिवारों को जमीन, उनकी आवश्यकता अनुसार आवास एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं राशि उपलब्ध करायी जाएगी. शेख भिखारी अल्पसंख्यक विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनके लिए विशेष स्वरोजगार योजना प्रारंभ की जाएगी. प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. अत्याधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जाएगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जयपाल सिंह मुंडा सम्मान राशि दी जाएगी. पूरे राज्य में पर्यटन स्थल को जोड़ते हुए टूरिज्म सर्किट का निर्माण उनका संकल्प है. झारखंड के नवनिर्माण के 9 संकल्पों के आधार पर समाज के हर वर्ग का कल्याण और विकास उनका संकल्प है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी का रांची में भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से देंगे आशीर्वाद

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव से पहले धरनीधर मंडल का झामुमो से इस्तीफा, JMM ने भी किया निष्कासित

Next Article

Exit mobile version