13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: आठ से 10 सीटों पर कांटे की टक्कर, जिसने मारी बाजी उसका बेड़ा पार

Jharkhand Election 2024: झारखंड की 8 से 10 सीटें ऐसी हैं, जिसमें कांटे टक्कर है. इन सभी में इंडिया या एनडीए गठबंधन में जबरदस्त फाइट है.

रांची : झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. राज्य की 43 सीटों पर जनता ने अपना वोट दे दिया है. ये सीटें झारखंड में सत्ता का रास्ता तैयार करने वाली हैं. इनमें से आठ से 10 सीटों पर कांटे की टक्कर है. सभी 43 सीटों पर चुनाव में पक्ष-विपक्ष ने अपनी ताकत झोंकी थी और चुनाव में संघर्ष भी तगड़ा रहा.

कोल्हान की सभी सीटें हार गयी थी बीजेपी

कोल्हान की सभी 14 सीटों पर चुनाव हो गये हैं. पिछली बार इस सीट से भाजपा का खाता भी नहीं खुला था. भाजपा की ओर से इस उबड़-खाबड़ राजनीतिक जमीन पर बहुत जोर लगाया गया है. चंपाई सोरेन को अपने पाले में कर भाजपा ने चुनावी रोमांच बढ़ा दिया है. इस चुनाव में भाजपा कोल्हान में पहले से बहुत बेहतर करने की संभावना देख रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन के लिए यहां की कुछ सीटों पर नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि, 43 सीटों में कई ऐसी सीटें हैं, जिस पर कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. इन सीटों पर जिसने बाजी मारी, उसका बेड़ा पार होगा. इंडिया या एनडीए गठबंधन के लिए सत्ता तक पहुंचने की संभावना बनेगी.

कोडरमा : त्रिकोणीय लड़ाई में फंसी है सीट

कोडरमा भाजपा की सीट है. इस बार भाजपा उम्मीदवार डॉ नीरा यादव त्रिकोणीय संघर्ष में फंसती दिख रही हैं. इस सीट पर राजद ने जबरदस्त सेंधमारी की है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने एक कोण बना लिया है. इस सीट पर मतदाताओं ने रोमांच बढ़ा दिया है.

बड़कागांव : अंबा और रौशन में सीधी लड़ाई

बड़कागांव सीट की तस्वीर भी धुंधली है. इस सीट पर एकदम सीधी फाइट है. बड़कागांव से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद और भाजपा उम्मीदवार रौशन चौधरी के बीच चुनावी घमसान है. दोनों ने एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी की है. वोटों का ध्रुवीकरण दोनों के ही पक्ष में हुआ है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: राहुल गांधी बोले, झारखंड में सरकार बनी तो कराएंगे जाति जनगणना, महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

बहरागोड़ा : झामुमो व भाजपा में घमसान

बहरागोड़ा सीट भी इंडिया व एनडीए गठबंधन के बीच फंसी है. झामुमो के समीर मोहंती और भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी के बीच टक्कर है़ परिणाम भांप पाना आसान नहीं है. दोनों ने एक-दूसरे के वोट में सेंधमारी की है. जीत-हार का अंदाज क्षेत्र के लोग भी नहीं लगा पा रहे हैं.

जमशेदपुर प : बन्ना व सरयू के बीच रंजिश

जमशेदपुर पश्चिम हॉट सीट बन गयी है. इस पर सबकी नजर है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री बन्ना गुप्ता मैदान में हैं. वहीं, जदयू से सरयू राय मैदान में हैं. सरयू जमशेदपुर पूर्वी छोड़ कर यहां आये. यहां दोनों के बीच जबरदस्त चुनावी रंजिश दिखी.

हटिया : नवीन और शाहदेव में फाइट

हटिया सीट ने भी चुनावी तापमान को बढ़ा दिया है. यहां हार-जीत का फासला कम ही रहना है. इस सीट से भाजपा के वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल और कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव के बीच क्लोज फाइट बतायी जा रही है. दोनों ही दलों ने इस सीट के लिए खूब पसीना बहाया.

लोहरदगा : कांग्रेस और आजसू में टक्कर

लोहरदगा कांग्रेस के लिए साख वाली सीट है. यह सीट भी तीखे संघर्ष में फंसी है. कांग्रेस के रामेश्वर उरांव के सामने आजसू की नीरू शांति भगत हैं. रामेश्वर उरांव ने अपना परंपरागत वोट बचाने का भरसक प्रयास किया है. दोनों के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है.

पांकी : तीन लोगों के बीच में फंसी है सीट

पांकी सीट तीन प्रत्याशियों के बीच फंसी दिख रही है. भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता, कांग्रेस से लाल सूरज और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के मुकाबले ने इसे रोमांचकारी बना दिया है. हर कोई अपने-अपने पॉकेट वोट के साथ खड़ा है.

विश्रामपुर : राजद व भाजपा में घमसान

विश्रामपुर में राजद और भाजपा के बीच घमसान है. वहीं, बसपा एक कोण बना रही है. राजद के नरेश सिंह और भाजपा के पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दोनों के वोट में सेंधमारी की है. बसपा से राजेश मेहता खड़े हैं. इन्होंने भी पूरा जोर लगाया है. पिछली बार वह दूसरे स्थान पर रहे थे.

Also Read: पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर 3:30 घंटे रुके, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें