Jharkhand Election 2024: पहले चरण में महिलाओं ने दिखाया उत्साह, ST आरक्षित सीटों में भी दिखा जोश, 77 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा क्षेत्र में बीते दो चुनावों में हुए मतदान के आंकड़ों की तुलना करें तो साफ हो जाएगा कि इस बार वोटिंग में इजाफा हुआ है. महिलाओं ने भी मतदान को लेकर खूब जोश दिखाया है. पहले चरण की 43 सीटों का औसत मतदान 65.71 फीसदी रहा. जबकि एसटी सीट पर यह 77 फीसदी को भी पार कर गया.

By Pritish Sahay | November 15, 2024 1:10 AM
an image

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया है. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और सामान्य के लिए आरक्षित सीटों में भी वोटिंग करने में महिलाओं का खासा जोश दिखा. जनरल सीटों में भी महिला मतदाताओं ने अधिक संख्या में वोट किया है. पहले चरण की 43 सीटों का औसत मतदान 65.71 फीसदी रहा. एसटी सीट पर यह 77 फीसदी को पार कर गया. इनमें आठ सीटों पर मतदान 70 फीसदी से अधिक रहा. एससी सीटों पर 61 से लेकर 70 फीसदी तक मतदान हुआ.

वोटिंग फीसदी में हुआ है इजाफा

झारखंड विधानसभा क्षेत्र में बीते दो सालों में हुए मतदान के आंकड़ों की तुलना से साफ है कि इस साल वोटिंग में इजाफा हुआ है. लोकतंत्र के महापर्व के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. ऐसे में झारखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र को देखें तो 2014 से 2024 तक में मतदान में खासा बदलाव देखने को मिला है. एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर.

विधानसभा क्षेत्र के वोटिंग के आंकड़े

हजारीबाग के विष्णुपुर में 2024 में 70.84 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं 2019 में यहां 63.5 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2014 से लेकर 2024 वोटिंग टर्न आउट 3.77 फीसदी रहा. इसी तरह खूंटी में 2024 में 69.77 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 में 63.4 फीसदी वोटिंग हुई थी. साल 2014 से 2024 तक यह आंकड़ा 6.67 फीसदी रहा. तमाड़ में 2019 और 2014 के चुनाव में 63 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 74.05 फीसदी पहुंच गया. खरसावां में भी वोटर्स का टर्नआउट देखने को मिला. 2014 में यहां 77 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 में 73.9 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 79.11 फीसदी हो गया है.

पोटका विधानसभा क्षेत्र में भी 2024 में 2014 और 2019 से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. 2014 में यहां 68.70 फीसदी और 2019 में 69.3 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 में यह बढ़कर 73.30 फीसदी हो गया है. इसी तरह गुमला , सिसई, मांडर, तोरपा, बहरागोड़ा, बड़कागांव समेत कई जगहों की विधानसभा सीटों में हुए मतदान में दो से लेकर छह फीसदी तक की बढ़त 2024 में दर्ज की गई है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: राजमहल में गरजे हिमंता, अनंत ओझा के लिए मांगा वोट, दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने कसी कमर

Exit mobile version