चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा मशक्कत, जानें किन सीटों पर पहले कम हुई वोटिंग

Jharkhand Election 2024 : चुनाव आयोग के लिए मत प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसलिए चुनाव आयोग मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कोशिशें कर रहा है.

By Kunal Kishore | November 12, 2024 7:33 AM
an image

Jharkhand Election 2024 : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों को पत्र लिखवाया गया. शैक्षणिक संस्थानों में क्विज प्रतियोगिता हुआ. शहरों में लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं. प्रचार वाहन चल रहा है. राजधानी में देश का नामी कलाकारों ने पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया. इसके बावजूद निर्वाचन आयोग की नजर वैसी सीटों पर जहां मतदान प्रतिशत कम हुआ था.

2019 में 27 सीटों पर घटा था मत प्रतिशत

2014 की तुलना में 27 ऐसे विधानसभा सीट हैं, जहां 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत घट गया था. राजधानी के रांची विधानसभा सीट पर तो पिछले दो चुनाव से 50 फीसदी वोटर भी मतदान करने के लिए नहीं निकल रहे हैं. कुछ यही स्थिति जमशेदपुर की भी है.

मतदाता तक पहुंचाया जा रहा है पर्ची

लोगों को अधिक से अधिक मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं तक मतदान पर्ची भी पहुंचा रहा है. मतदान केंद्रों को मॉडल केंद्र भी बनाया गया है. वहां मतदाताओं को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. मतदाताओं को अपना बूथ और मतदाता सीरियल जानने के लिए कई तकनीकी मदद दी जा रही है. एप के माध्यम से भी सहयोग कर रहा है. टॉल फ्री नंबर भी रखा गया है. इसके माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जहां मतदान प्रतिशत घटा

चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा मशक्कत, जानें किन सीटों पर पहले कम हुई वोटिंग 3

जहां मत प्रतिशत बढ़ा

चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा मशक्कत, जानें किन सीटों पर पहले कम हुई वोटिंग 4

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग, कैसा है मुकाबला?

Exit mobile version