10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election: आपस में ही भिड़े कांग्रेस के नेता, प्रदेश प्रभारी को भी नहीं बख्शा, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

Jharkhand Election: झारखंड कांग्रेस की बैठक में केसी वेणुगोपाल के सामने पार्टी के वरीय नेताओं ने जमकर हंगामा किया. बैठक में शामिल लोग टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

Jharkhand Election, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता आपस में ही भिड़ गये. नौबत यहां तक आ पहुंची कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रभारी पर ही भड़क गये. दरअसल पूरा मामला ये है कि केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता संवाद कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बात करने पहुंचे थे. इस दौरान नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के सामने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया. बैठक में शामिल नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया.

विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर होनी थी बैठक

शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ होने वाली बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बात होनी थी. इसमें कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, केदार पासवान ने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का अरोप लगाया. टिकट देने में पैसे लेने का आरोप भी लगाया गया. बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोल रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी के एजेंडे जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के साथ चलने की बात कही. इधर कांग्रेस के नेता भड़क गये. कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी ने बैठक में कह दिया कि वह 40 साल से कांग्रेस में हैं. एक बंगाली को टिकट नहीं दिया गया. टिकट बंटवारे में पैसा चला है, इसकी जांच करायें.

Also Read: Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024: भाकपा-माले ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जनता से किये ये वादे

प्रदेश प्रभारी पर ही बोला हमला गुलाम अहमद मीर

चंचल चटर्जी ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पर जुबानी हमला किया. कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने कहा कि जो तीन-चार बार से हार रहा है, पार्टी उसे ही टिकट देती है. धनबाद में अजय दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद शहर छोड़कर चले गये थे. विधानसभा में भी उनको ही उम्मीदवार बना दिया.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav: 25 साल बाद मनोहरपुर सीट से कोई महिला प्रत्याशी नहीं, इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें