Jharkhand Election, रांची : इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सरगरमी बढ़ी है. कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव सहित राजद की पूरी टीम रांंची में थी. सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में दिनभर मंथन हुआ. फिलहाल सहमति बनी है कि झामुमो के खाते में 41 से 42 सीटें जा सकती है. वहीं, कांग्रेस 28-29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं वाम दलों को चार सीटें मिल सकती है. माले को बगोदर, निरसा और राजधनवार या सिंदरी मिल सकता है. वहीं सीपीआइ को भी एक सीट देने की चर्चा है. गठबंधन में राजद को पांच से छह सीट देने की तैयारी है.
राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव
इधर, संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. राजद नेता तेजस्वी यादव भी श्री गांधी से मिले. दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. इधर, सीएम हेमंत सोरेन से मिलने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव और पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर मिलने पहुंचे. नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की. इसमें झामुमो-कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर सहमति बनी.
राजद के खाते में 5 से 6 सीट
इधर राजद नाराज हो गया. राजद के खाते में पांच से छह सीट मिलने की सूचना है. देर शाम तेजस्वी यादव, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण, अब्दुल बारी सिद्दकी, भोला यादव, मनोज झा, सांसद संजय यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. राजद की ओर से ज्यादा सीटाें पर दावेदारी की गयी है.
गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, झामुमो कांग्रेस 70 सीट पर : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 81 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा. हम 81 सीट पर जेएमएम, कांग्रेस और राजद मिलकर चुनाव लड़े थे. इस गठबंधन में नये सहयोगी भी शामिल हुए. अब लेफ्ट पार्टी की भी भूमिका होगी. इस चुनाव में पहले चरण की बातें हुई हैं. 70 सीटों पर कांग्रेस और जेएमएम लड़ेंगे. बचे हुए सीट पर सहयोगी लड़ेंगे. कौन कहां से लड़ेगा, उसका फैसला बाद में होगा.
राजद की मजबूत स्थिति के आधार पर हो सीटों का बंटवारा : तेजस्वी यादव
सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता तेजस्वी नाराज हो गये और खुद को अलग करते हुए अपने नेताओं के साथ होटल रेडिशन ब्लू में जाकर बैठ गये. तेजस्वी ने सीट शेयरिंग पर दोपहर बाद ट्वीट कर कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन और चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में झारखंड राजद के वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत हुआ. झारखंड में राजद की मजबूत स्थिति और सामाजिक आधार के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतिम निर्णय लेंगे.
क्या है गठबंधन का फॉर्मूला
- झामुमो अपने कोटे से वाम दलों को दे सीट
- कांग्रेस के कोटे से राजद को मिले सीट
- राजद हुआ नाराज, सीट बंटवारे से खुश नहीं