Loading election data...

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के दोनों पूर्व सीएम जीते, बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन ने खिलाया कमल

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन ने विधानसभा का चुनाव जीत लिया है. धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी, जबकि सरायकेला विधानसभा सीट से चंपाई सोरेन ने जीत दर्ज की है.

By Guru Swarup Mishra | November 23, 2024 8:11 PM

Jharkhand Election Result 2024: रांची-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह की धनवार विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भी सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. झारखंड के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी. सबकी निगाहें इन सीटों पर टिकी थीं.

धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी की जीत


झारखंड के पहले सीएम और बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए. उन्हें 89,463 वोट मिले हैं. झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 56,993 वोट मिले हैं. बाबूलाल मरांडी ने इससे पहले झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से इस सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को पराजित किया था.

सातवीं बार सरायकेला से जीते चंपाई सोरेन


सरायकेला विधानसभा सीट पर कोल्हान टाइगर और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने फिर जीत दर्ज कर ली है. उनकी बादशाहत बरकरार रही. 1,19,379 वोट प्राप्त कर सातवीं बार उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीत लिया है. भारतीय जनता पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा से चुनाव लड़नेवाले गणेश महली को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 98,932 वोट मिले हैं. गणेश महली ने शुरुआत में बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन पर बढ़त बनायी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद चंपाई सोरेन ने बढ़त बना ली और 20, 447 वोटों से जीत दर्ज की.

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: बदलता रहा पार्टी कार्यालयों का नजारा, कहीं खुशी, कहीं गम

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में फिर हेमंत सरकार, 55 सीटों पर इंडिया को बढ़त, जानिए भाजपा का हाल

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: 27 दलबदलू उम्मीदवारों में 8 को मिली जीत, देखें कौन जीता-कौन हारा

Next Article

Exit mobile version