Jharkhand Election Result 2024: रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से विधानसभा चुनाव जीत गए, लेकिन उनके चार मंत्रियों को पराजय का सामना करना पड़ा है. गढ़वा से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, डुमरी से मंत्री बेबी देवी, जमशेदपुर पश्चिमी से मंत्री बन्ना गुप्ता और लातेहार से मंत्री बैद्यनाथ राम चुनाव हार गए.
ये मंत्री हार गए चुनाव
झारखंड के पेयजल मंत्री और झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने शिकस्त दी है. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा है. इन्हें जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने पराजित किया है. डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी भी चुनाव हार गयी हैं. जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो ने उन्हें हराया है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रकाश राम से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इन मंत्रियों ने लहराया जीत का परचम
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो गयी. बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. उन्हें 95612 वोट मिले हैं. इनके मंत्री घाटशिला विधानसभा सीट से रामदास सोरेन, चाईबासा से दीपक बिरुवा, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा से इरफान अंसारी, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव और मधुपुर से हफीजुल हसन ने जीत का परचम लहराया है. इंडिया गठबंधन में झामुमो 43, कांग्रेस 30, राजद सात और भाकपा माले ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट था.
Also Read: Jharkhand Election Result 2024: 27 दलबदलू उम्मीदवारों में 8 को मिली जीत, देखें कौन जीता-कौन हारा
Also Read: Jharkhand Election Result 2024: बदलता रहा पार्टी कार्यालयों का नजारा, कहीं खुशी, कहीं गम