Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के सभी 24 जिलों में काउंटिंग की तैयारी पूरी, कब तक आएंगे रिजल्ट?

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पत्रकारों से कहा कि सभी 24 जिलों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार शाम पांच बजे तक सभी 81 सीटों के परिणाम आ जाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | November 22, 2024 10:27 PM

Jharkhand Election Result 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है. वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर लेने की है. वह शुक्रवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

मतगणना केंद्र के भीतर सिर्फ डीईओ और आरओ ले जा सकेंगे मोबाइल

सीईओ ने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीईओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे. मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी. जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा. सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी. लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी. सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी.

25 नवंबर तक पूरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया

सीईओ के रवि कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के वोटर से लेकर प्रत्याशी और राजनीतिक दल तक कानून का सम्मान करते हैं. इसलिए विजय जुलूस आदि को लेकर झड़प की आशंका नहीं के बराबर है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी रखता है. 25 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेनी है, लेकिन उनका प्रयास है कि प्रक्रिया को 24 नवंबर तक ही पूरी कर लें. झारखंड में सर्वाधिक मतदान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों की सूची राज्यपाल को सौंपने के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Also Read: Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, 81 सीटों की मतगणना का हर अपडेट मिलेगा यहां

Next Article

Exit mobile version