Jharkhand Election Result 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा माले ने प्रमुखता के साथ दस्तक दी है. सीपीआईएमएल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. दो विधानसभा सीटों पर भाकपा माले को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी ने निरसा और सिंदरी सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि धनवार और बगोदर विधानसभा सीट पर शिकस्त मिली है.
निरसा से अरूप चटर्जी, सिंदरी से चंद्रदेव महतो की जीत
भाकपा माले ने निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को पराजित किया है. इस जीत में झामुमो, कांग्रेस और राजद का भी सहयोग रहा है. निरसा विधानसभा क्षेत्र में अरूप चटर्जी ने बीजेपी की अपर्णा सेन गुप्ता को हराया, जबकि सिंदरी में चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू ने जीत दर्ज की.
विनोद कुमार सिंह बगोदर से हार गए विधानसभा चुनाव
बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार सिंह बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो से चुनाव हार गए. पिछले विधानसभा चुनाव में भाकपा माले के सिर्फ एक प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने बगोदर से जीत हासिल की थी. धनवार सीट पर भाकपा माले के राजकुमार यादव बीजेपी के बाबूलाल मरांडी से चुनाव हार गए.
झारखंड में हैं कुल 81 विधानसभा सीटें
इंडिया गठबंधन में झामुमो 43, कांग्रेस 30, राजद सात और भाकपा माले ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट भी था. रांची के भाकपा माले ऑफिस में पार्टी के नेता रिजल्ट पर नजर बनाए हुए थे. पल-पल की गतिविधि से अवगत हो रहे थे.
Also Read: Jharkhand Election Result 2024: बदलता रहा पार्टी कार्यालयों का नजारा, कहीं खुशी, कहीं गम