Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में फिर हेमंत सरकार, 55 सीटों पर इंडिया को बढ़त, जानिए भाजपा का हाल
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार बन रही है. झारखंड के राजनीतिक में इतिहास में यह पहली बार है कि कोई गठबंधन सरकार ने दो बार लगातार जीत दर्ज की है. इंडिया की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने भी सीएम हेमंत सोरेन को बधाई दी है.
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में ‘एक बार फिर हेमंत सरकार’ का नारा सच होता जा रहा है. मतगणना जारी है, लेकिन जो आंकड़े आ रहे हैं उससे प्रदेश में एक बार फिर इंडिया की सरकार बनती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन फिलहाल 55 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव प्रचार के दौरान काफी आक्रामक प्रचार के बाद भी राज्य बीजेपी की जीत की संभावना मंद पड़ती जा रही है. चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उसकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. एनडीए करीब 22 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा 22 सीटों पर आगे है. पार्टी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर जीत गई है. 13 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. आरजेडी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. एक नजर डालते है शाम चार बजे के चुनावी नतीजों के आंकड़ों पर.
आदिवासी कार्ड के आगे चित्त हो गया ‘घुसपैठियों’ दांव
बीजेपी ने चुनाव प्रचार में मुख्य चुनावी मुद्दा संथाल परगना क्षेत्र में ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालने को बनाया था, जो जेएमएम ने के ‘आदिवासी’ कार्ड के सामने फीका पड़ गया. इसके अलावा जेएमएम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के कारण लोगों की सहानुभूति भी मिली.
सामने आया हेमंत-कल्पना का दमदार नेतृत्व
झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली बड़ी कामयाबी के पीछे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का दमदार नेतृत्व सामने आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावों की घोषणा के बाद करीब 200 चुनावी रैलियां कीं. चुनाव विश्लेषण के अनुसार हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दोनों ही आदिवासी मतदाताओं के बीच सहानुभूति की लहर पैदा करने में कामयाब रहे.
कौन जीता कौन हारा
विधानसभा सीट जीते हारे
दुमका बसंत सोरेन सुनील सोरेन
बेरमो कुमार जयमंगल सिंह रवींद्र पांडेय
बरकट्ठा अमित यादव जानकी प्रसाद यादव
बरहेट हेमंत सोरेन गमालियम हेम्ब्रम
बाघमारा शत्रुघ्न महतो जलेश्वर महतो
चाईबासा दीपक बिरुआ गीता बलमुचू
लातेहार प्रकाश राम बैद्यनाथ राम
Also Read: ‘2100’ पर भारी पड़ी ‘2500’ वाली स्कीम, झारखंड में I.N.D.I.A. ने एनडीए को पछाड़ा