झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया क्यों कहा, जानें.
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित किया. हेमंत सोरेन जब मीडिया के सामने आए, तो उनकी दायीं तरफ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन थीं, बायीं ओर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर. दोनों के बीच में हेमंत सोरेन बैठे थे. उन्होंने झारखंड के चुनाव परिणाम के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा. भरपूर जनादेश देने के लिए हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस जीत पर बधाई दी है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.
झारखण्ड जीत गया है…. https://t.co/qzht0Q9G4U
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024