Loading election data...

झारखंड में नहीं चला पीएम मोदी-शाह-योगी का जादू, हेमंत-कल्पना पड़े भारी

Jharkhand Election Result 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित दर्जनों स्टार प्रचारक आये. लेकिन जादू वोटरों पर नहीं चला. वहीं इंडिया गठबंधन के स्टार कैंपेनर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन थे. इन्होंने 100 से ज्यादा सभाएं और रोड शो किये. हेमंत सोरेन और कल्पना की जोड़ी इन पर भारी पड़ी.

By Kunal Kishore | November 24, 2024 12:16 PM

Jharkhand Election Result 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह चुनावी सभाओं के साथ रांची में रोड शो किया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाएं की.

स्टार प्रचारकों ने किये 18 दिनों में 185 चुनावी सभा

एक नवंबर से 18 नवंबर के बीच एनडीए घटक दलों के स्टार प्रचारकों ने विजय झारखंड के अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरे राज्य में इन 18 दिनों में 185 चुनावी सभाओं में इन स्टार प्रचारकों ने हिस्सा लिया. इसमें भाजपा व एनडीए के स्टार प्रचारक, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके बावजूद पिछले चुनाव की तुलना में सीट गयी. पिछले विस चुनाव में भाजपा को 25 सीटें मिली थीं, जो घट कर 21 सीटों पर सिमट कर रह गयी.

बीजेपी के दिग्गजों के कंधे में था प्रचार का जिम्मा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25, हिमंता विश्वा सरमा ने 38, राजनाथ सिंह ने सात, धर्मेंद्र प्रधान ने चार, जुएल ओराम ने सात व योगी आदित्यनाथ ने 13 सभाओं को संबोधित किया. चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दो, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 15, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छह, चंपाई सोरेन ने 23, मोहन चरण मांझी ने दो, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पांच, मनोज तिवारी ने दो, दिनेश लाल निरहुआ ने दो, अनिल एंटोनी ने दो और चिराग पासवान ने आठ सभाएं की.

आजसू की प्रत्याशियों के लिए बीजेपी ने किया था प्रचार

चुनाव के लिए काफी हॉट सीट माने जाने वाले डुमरी में खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया. यहां हिमंता विश्वा सरमा ने भी प्रचार किया. सिल्ली में भी हिमंता गये. लोहरदगा सीट के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सभा की. वहीं जदयू के प्रत्याशी दो सीट जमशेदपुर पश्चिमी व बुंडू से लड़ रहे थे. जमशेदपुर पश्चिमी जदयू के खाते में गयी. यहां प्रचार खुद प्रत्याशी सरयू राय करते रहे.

हर पार्टी की डिमांड में थे हेमंत और कल्पना

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए तो प्रचार कर ही रहे थे. वहीं सहयोगी दल कांग्रेस, राजद और माले में भी इनकी ही डिमांड थी. हर प्रत्याशी चाहता था कि उनके लिए ये दोनों ही प्रचार करने आये. जहां तक संभव हो सका, दोनों ने सहयोगी दलों को समय दिया. हेमंत सोरेन की तबीयत लगातार खराब थी. लेकिन चुनाव को लेकर वह सभा करते रहे. कई बार तो उन्हें दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर तक जाते और हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक आते लोगों ने देखा.

Also Read : Jairam Mahato: जयराम महतो ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल, आजसू को किया बेअसर

Next Article

Exit mobile version