Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स में उन्होंने लिखा कि मैं झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन को उनके विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा धन्यवाद
विधानसभा में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन मीडिया के सामने आए और उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. सीएम ने जनता के प्रति आभार जताया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के बधाई संदेश पर कहा कि मैं उनका शुक्रिया करता हूं.
पीएम ने राज्य के लोगों को कहा शुक्रिया
पीएम मोदी ने अपने संदेश में झारखंड के लोगों का चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से झारखंड के लोगों के साथ हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड में इंडिया की आंधी
81 विधानसभा सीटों वाली झारखंड में जेएमएम ने 34 सीटों पर या तो जीत दर्ज की है या तो रुझानों में आगे है. कांग्रेस के खाते में कुल 16 सीटें गई है. वहीं बीजेपी सिर्फ 21 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है या आगे है.