14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election Result 2024: 27 दलबदलू उम्मीदवारों में 8 को मिली जीत, देखें कौन जीता-कौन हारा

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में दल-बदल करके लड़ने वाले 27 उम्मीदवारों में मात्र 8 ही जीत सके हैं. 19 को हार का मुंह देखना पड़ा. देखें डिटेल.

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर 27 दलबदलू उम्मीदवारों को टिकट दिया. इनमें से 18 को हार का सामना करना पड़ा. सिर्फ 9 लोग जीत पाए. अपनी पार्टी छोड़कर झामुमो में शामिल होने वाले 7 उम्मीदवारों में 2 को हार का मुंह देखना पड़ा.

भाजपा छोड़कर झामुमो में आए गणेश महली समेत ये लोग हारे

झामुमो ने भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए गणेश महली को सरायकेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंपाई सोरेन से हार गए हैं. राजमहल विधानसभा सीट पर झामुमो ने आजसू के एमटी राजा को टिकट दिया था, वह चुनाव हार गए हैं. भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वाले केदार हाजरा भी जमुआ विधानसभा सीट पर चुनाव हार गए हैं.

चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने 8 प्रत्याशियों में 5 को मिली हार

भाजपा में शामिल होने वाले 8 दलबदलुओं को टिकट दिया था. इनमें से 5 हार गए. आजसू से भाजपा में आए रोशनलाल चौधरी ने बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को पराजित कर दिया. कांग्रेस छोड़कर आने वाली जमुआ की उम्मीदवार डॉ मंजु देवी ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. झामुमो से भाजपा में आने वाले चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करके अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

इन दलों में शामिल होने वाले दलदबदलू भी हारे

अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर आजसू, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम अब करीब-करीब स्पष्ट हो गए हैं. झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले (लिबरेशन) की गठबंधन सरकार बनने जा रही है.

झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 7 दल-बदलुओं में 2 हारे

नामसीटकहां थेजीते/हारे
लुईस मरांडीजामाभाजपाजीतीं
गणेश महलीसरायकेलाभाजपाहारे
एमटी राजाराजमहलआजसूजीते
उदय शंकर सिंहसारठराजदजीते
उमाकांत रजकचंदनकियारीआजसूजीते
केदार हाजरा जमुआभाजपाहारे
अनंत प्रताप देवभवनाथपुरभाजपाजीते

भाजपा ने इन 8 दलबदलुओं को दिया था टिकट, 5 को मिली हार

नामसीटकहां थेजीते/हारे
लोबिन हेम्ब्रमबोरियोझामुमोहारे
सीता सोरेनजामताड़ाझामुमोहारीं
रौशन लाल चौधरीबड़कागांवआजसूजीते
डॉ मंजू देवीजमुआकांग्रेसजीतीं
बाबूलाल सोरेनघाटशिलाझामुमोहारे
चंपाई सोरेनसरायकेलाझामुमोजीते
गीता कोड़ाजगन्नाथपुरकांग्रेसहारीं
कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबादएनसीपीहारे

कांग्रेस ने दलबदल करने वाले 2 लोगों को दिया टिकट, 1 की हुई हार

नामसीटकहां थेजीते/हारे
लाल सूरजपांकीभाजपाहारे
राधाकृष्ण किशोरछतरपुरराजदजीते

कांग्रेस के 2 नेता को आजसू ने दिया टिकट, दोनों हारे

नामसीटकहां थेजीते/हारे
इजराइल अंसारीपाकुड़कांग्रेसहारे
दिनेश चंद्र बोयपाईमनोहरपुरकांग्रेसहारे

समाजवादी पार्टी ने 7 दलबदलुओं को दिया टिकट, सभी हारे

नामसीटकहां थेजीते/हारे
गिरिनाथ सिंहगढ़वाराजदहारे
ममता भुईयांछतरपुरराजदहारीं
उमाशंकर अकेलाबरहीकांग्रेसहारे
अंजू देवीविश्रामपुरबसपाहारीं
रघुपाल सिंहमनिकाराजदहारे
कमलेश यादवहुसैनाबादराजदहारे

बसपा ने आजसू से आए शिवपूजन मेहता को दिया टिकट, हारे

नामकहां थेसीटजीते/हारे
कुशवाहा शिवपूजन मेहताआजसूहुसैनाबादहारे

Also Read

Bermo Assembly Seat Result 2024: झारखंड चुनाव में चल गई जयराम महतो की ‘कैंची’, कहां किया उलटफेर, कहां बिगाड़ा किसका खेल

झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें