Jharkhand Election Result 2024: बदलता रहा पार्टी कार्यालयों का नजारा, कहीं खुशी, कहीं गम

Jharkhand Election Result 2024: रांची से सीपी सिंह, कांके से सुरेश बैठा, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिल्ली से अमित कुमार, तमाड़ से विकास सिंह मुंडा, खिजरी से राजेश कच्छप ने जीत दर्ज कर ली है. हटिया से नवीन जायसवाल आगे चल रहे हैं. पार्टी कार्यालयों का नजारा रुझान के साथ बदलता रहा.

By Guru Swarup Mishra | November 23, 2024 7:52 PM

Jharkhand Election Result 2024: रांची-रांची विधानसभा सीट से सीपी सिंह ने सातवीं बार जीत हासिल की है. उन्हें 1,07,290 वोट मिले हैं. उन्होंने 21,949 वोटों से जीत हासिल की है. झामुमो की महुआ माजी दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 85,341 वोट मिले हैं. रांची जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई तो कई प्रत्याशी पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे. कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर रही. कोई एक राउंड में पीछे हो रहा तो कोई अगले राउंड में आगे. मतगणना स्थल के बाहर का नजारा भी देखने लायक था. इस दौरान पार्टी ऑफिस में कहीं खुशी, कहीं गम दिखा.

रांची से सीपी सिंह और कांके से सुरेश बैठा की जीत


रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह पहले चरण की गिनती से ही आगे चल रहे थे. उन्होंने 21,949 वोटों से जीत हासिल कर ली. कांके विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम पहले से आठवें राउंड तक आगे थे, लेकिन नौवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा आगे हो गए. उन्होंने 1,33,499 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. 968 वोट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम हार गए.

ऐसे बढ़ता गया जीत का ग्राफ


हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही आगे चल रहे थे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल 12वें राउंड में छह वोट से आगे हो गए. इसके बाद उन्होंने जीत की लय बरकरार रखी. 22वें राउंड में वे 15275 वोटों से आगे चल रहे थे. सिल्ली में शुरू से ही जेएमएम के प्रत्याशी अमित महतो आगे चले रहे थे. सुदेश महतो लगातार पीछे रहे. सिल्ली से अमित महतो ने जीत दर्ज की है. सुदेश महतो को पराजय का सामना करना पड़ा. मांडर में सन्नी टोप्पो पीछे चल रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 8000 वोट से आगे चल रही थीं. शिल्पी नेहा तिर्की ने चुनाव जीत लिया है. तमाड़ सीट पर जेएमएम प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा शुरू से आगे चल रहे थे. वह 15,000 वोटों से आगे चल रहे थे. उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप आगे चल रहे थे. उन्होंने चुनाव जीत लिया है.

सुबह से ही समर्थकों में था उत्साह


झामुमो समर्थकों में रिजल्ट को लेकर सुबह से ही उत्साह था. रांची के पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर समर्थकों की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी थी. जैसे-जैसे रुझान आता जा रहा था, वैसे-वैसे समर्थकों के चेहरे के भाव बदलते जा रहे थे. दोपहर दो बजे तक काफी हद तक रुझान साफ हो चुका था. कहीं उल्लास था, तो कहीं उदासी छायी हुई थी.

झामुमो कार्यालय में बढ़ी गहमागहमी, लगने लगे नारे


रुझानों में इंडिया गठबंधन की बढ़त को देखते हुए झामुमो कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की गहमागहमी बढ़ने लगी. वाहनों से कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया. पार्टी कार्यालय के सामने कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. कार्यालय के अंदर पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य पल-पल की जानकारी ले रहे थे. सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि वे पहले ही दिन से कह रहे थे कि इस बार पार्टी 50 से अधिक सीटें लेकर आएगी. इस जनादेश ने बीजेपी को यह बता दिया है कि राज्य को बांटने की इच्छा लेकर जो भी लोग यहां आये थे, उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी.

कांग्रेस कार्यालय में पल-पल की जानकारी ले रहे थे प्रदेश अध्यक्ष


झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में इंडिया गठबंधन को जैसे-जैसे बढ़त मिल रही थी, कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता सहित कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे थे. पार्टी कार्यालय में धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी. पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों का भी हुजूम उमड़ पड़ा था. चुनाव परिणाम की पल-पल की जानकारी लेने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, रवींद्र सिंह, राकेश सिन्हा, कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, सतीश पॉल मुंजनी सहित कई नेता लगे हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाताओं ने गठबंधन सरकार के काम को पसंद किया. सात गारंटी को मतदाताओं ने सराहा है. कांग्रेस भवन में प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनाव परिणाम देखने की व्यवस्था की गयी थी.

भाकपा माले कार्यालय में जानकारी लेते रहे पार्टी नेता


भाकपा माले पार्टी कार्यालय महेंद्र सिंह भवन में इक्के-दुक्के लोग दिखे. कुछ लोग मिले, जो चुनावी नतीजों पर चर्चा कर रहे थे. जो भी कार्यकर्ता थे, वह बगोदर और अन्य प्रत्याशियों की जीत को लेकर जानकारी जुटाते दिखे. दोपहर 1:12 बजे सिर्फ माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन मौजूद थे. वह निरसा सीट पर अरूप चटर्जी की जीत के नतीजे पर उत्साहित नजर आए. पार्टी की जीत के बाद स्थानीय कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचने लगे थे.

राजद कार्यालय में रुझानों के साथ बढ़ने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़


समय सुबह 9.00 बजे. राजद कार्यालय. हरमू रोड में कार्यालय खुलते ही तीन-चार कार्यकर्ता ऑफिस पहुंचे और कार्यालय के बाहर टीवी लगाया गया. इसके बाद कार्यकर्ता आते गए और पार्टी के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे. कार्यालय में राजद के प्रधान महासचिव रामभजन सिंह, झारखंड महासचिव मो इरफान अहमद अंसारी, जिला महासचिव मर्शीद खान, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे. रुझानों के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी.

भाजपा कार्यालय में रुझान आने के साथ-साथ पसरा सन्नाटा

विधानसभा चुनाव में शुरुआती परिणामों को देखने के बाद हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में धीरे-धीरे सन्नाटा पसरता चला गया. प्रदेश कार्यालय मुख्यालय सूना पड़ा था. यहां न जश्न की कोई तैयारी दिखी, न ही कोई साज-सज्जा. हर तरफ सन्नाटा छाया रहा. पार्टी मुख्यालय में सांसद संजय सेठ, रविंद्र राय को छोड़ नेता तो दूर कार्यकर्ताओं की भी चहलकदमी नहीं दिखी. प्रदेश कार्यालय में पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर आदि लगाए गए थे, लेकिन दोपहर बाद जब रुझान नतीजे में बदलने लगे, तो नेता और कार्यकर्ता वहां से जाने लगे.

आजसू कार्यालय में रिजल्ट देखने वाला कोई नहीं


चुनाव का शुरुआती रुझान आने के बाद आजसू कार्यालय में सन्नाटा पसर गया. मतगणना को लेकर पार्टी कार्यालय में पूरी तैयारी की गयी थी, लेकिन जैसे ही चुनाव परिणामों के रुझान आने शुरू हुए, धीरे-धीरे कार्यालय खाली होने लगा. एलइडी स्क्रीन लगाने वाले सुनील कुमार ने कहा कि ऑर्डर के मुताबिक सुबह सात बजे कार्यालय में एलइडी लगा दिया गया, लेकिन उसके बाद कार्यालय में कोई नेता नहीं आए. कार्यालय में पूरी तरह सन्नाटा पसरा था. परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहने से उदासी छायी थी.

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में फिर हेमंत सरकार, 55 सीटों पर इंडिया को बढ़त, जानिए भाजपा का हाल

Next Article

Exit mobile version