Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के सांसदों की भी नहीं चली. सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली विधानसभा सीटों को जिताने में सफल नहीं हो सके. हालांकि आलाकमान के निर्देश पर सारे सांसदों ने भी जी-तोड़ मेहनत की. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे, पर सीट नहीं बचा सके. न ही कोई दूसरी सीट पर जीत दिला सके.
आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी रहे बेअसर
एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से दो सीटों डुमरी व गोमिया पर खुद आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही थी. पर पार्टी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. कोडरमा और हजारीबाग का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसके अलावा अन्य संसदीय क्षेत्रों में कम सीटें भाजपा को मिली.
जमशेदपुर से दो सीट जीती
जमशेदपुर सीट से विद्युत वरण महतो भाजपा से सांसद हैं. यहां से भाजपा गठबंधन दो सीट ही जीत पायी. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की सीट है. जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू और पश्चिमी से जदयू के सरयू राय जीते. खूंटी से कांग्रेस के सांसद हैं. यहां भाजपा के कब्जे में दो सीट थी. इसमें दोनों सीट भाजपा हार गयी.