14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा का दबदबा बरकरार, जयराम की इंट्री, बेबी देवी की हार, झामुमो की सीटें बढ़ीं

Jharkhand Election Result Explained: झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा का दबदबा कायम रहा. जयराम की इंट्री ने बिगाड़ा कई का खेल. बेबी देवी हारीं.

Jharkhand Election Result Explained: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में इस बार भी भाजपा का दबदबा बरकरार रहा. भाजपा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की कुल 25 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर से धनवार सीट से जीत दर्ज की है. इस चुनाव में पहली बार जेएलकेएम की इंट्री हुई है.

पार्टी का नाम2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
झामुमो1211
भाजपा0504
अन्य0505
कांग्रेस0305

जयराम महतो ने डुमरी में मंत्री बेबी देवी को हराया

जयराम महतो ने डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी व मंत्री बेबी देवी को पराजित किया. वहीं चतरा विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) के जनार्दन पासवान ने जीत दर्ज की है. राज्य गठन के बाद से पहली बार झारखंड विधानसभा में लोजपा का प्रतिनिधित्व होगा.

निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव महतो जीते

इस बार माले ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. निरसा से माले के अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव महतो चुनाव जीते हैं. वहीं गांडेय से एक बार फिर झामुमो की कल्पना सोरेन जीत कर विधानसभा पहुंची हैं.

सबसे अधिक और सबसे कम वोट से जीतने वाले उम्मीदवार

प्रत्याशी का नामविधानसभा सीटपार्टी का नामप्राप्त वोट
सबसे अधिक वोट से जीतेमनोज यादवबरहीभाजपा49291
सबसे कम वोट से जीतेनिर्मल महतोमांडूआजसू231

मैदान में दिग्गज और उनकी स्थिति

प्रत्याशीपार्टीसीटवोट का अंतरजीत/हार
बाबूलाल मरांडीभाजपाधनवार2774जीते
जेपी भाई पटेलकांग्रेसमांडू338हारे
कल्पना सोरेनझामुमोगांडेय16960जीती
विनोद सिंहभाकपा मालेबगोदर32675हारे
जयराम महतोजेएलकेएमडुमरी10945जीते

दलों की जीत और हार के कारण

  • जेएलकेएम की इंट्री से प्रमंडल की कई सीटों पर असर पड़ा. एक खास वर्ग के वोट मिलने से अमर बाउरी भी चुनाव हार गये.
  • एनडीए कई सीटों पर वोटों के हो रहे बिखराव को रोकने में सफल रही.

Also Read

Bermo Assembly Seat Result 2024: झारखंड चुनाव में चल गई जयराम महतो की ‘कैंची’, कहां किया उलटफेर, कहां बिगाड़ा किसका खेल

झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video

Jharkhand Election Result 2024: 27 दलबदलू उम्मीदवारों में 8 को मिली जीत, देखें कौन जीता-कौन हारा

Jharkhand Politics: झारखंड में अलग है सरकार बनने-गिरने की कहानी, ऐसा रहा है इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें