17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना प्रमंडल में झामुमो, राजद ने लहराया परचम, सभी 7 एसटी सीट पर दोहराई जीत

Jharkhand Election Result Explained: संताल परगना में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने परचम लहरा दिया. सभी 7 आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

Jharkhand Election Result Explained: संताल परगना की जनजातीय सीटों पर एक बार फिर से झामुमो ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. इस इलाके की सभी सात में झामुमो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है.

किस दल को मिली कितनी सीटें

पार्टी का नाम2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
झामुमो1109
कांग्रेस0405
राजद0200
भाजपा0104

हेमंत सोरेन ने बरहेट में दर्ज की शानदार जीत

खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से शानदार जीत दर्ज की है, जबकि महेशपुर से प्रो स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन के बेटे आलोक सोरेन, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू, जामा से लुइस मरांडी और दुमका सीट से बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है.

जामताड़ा में हार गईं सीता सोरेन

दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से हार मिली. बोरियो सीट से धनंजय सोरेन ने झामुमो छोड़ भाजपा से चुनाव लड़नेवाले लोबिन हेंब्रम को शिकस्त दी है. संताल के देवघर व गोड्डा से राजद ने सीट निकाली है. वहीं आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम ने भी जीत दर्ज की है.

सबसे अधिक और सबसे कम वोट से जीतने वाले उम्मीदवार

प्रत्याशी का नामविधानसभा सीटपार्टी का नामप्राप्त वोट
सबसे अधिक वोट से जीतेनिशात आलमपाकुड़कांग्रेस86029
सबसे कम वोट से जीतेलोईस मरांडीजामाझामुमो5738

मैदान में दिग्गज और उनकी स्थिति

प्रत्याशीपार्टीसीटप्राप्त वोटजीत/हार
हेमंत सोरेनझामुमोबरहेट95612जीते
स्टीफन मरांडीझामुमोमहेशपुर114924जीते
बसंत सोरेनझामुमोदुमका95685जीते
इरफान अंसारीकांग्रेसजामताड़ा133266जीते
लोईस मरांडीझामुमोजामा76424जीतीं

दलों की जीत और हार के कारण

  • झामुमो ने सात आदिवासी सीटों पर जीत दर्ज की है. लोगों को पार्टी दोबारा भरोसा दिलाने में सफल रही.
  • लोगों ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा नकार दिया. मंईयां सम्मान योजना भी एक बड़ा कारण रहा.

Also Read

पलामू प्रमंडल में भाजपा, झामुमो को नुकसान, राजद का खाता खुला, कांग्रेस को फायदा

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा का दबदबा बरकरार, जयराम की इंट्री, बेबी देवी की हार, झामुमो की सीटें बढ़ीं

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में झामुमो-कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, सभी आरक्षित सीटों से भाजपा का सूपड़ा साफ

झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें