Jharkhand Election Result Explained|रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड में इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से 40 ऐसे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, जिनका परिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रहा है. इनमें से 23 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. 18 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. जो 40 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, उनमें 17 भाजपा, 10 झामुमो, आठ कांग्रेस, दो आजसू, दो माले और एक राजद के प्रत्याशी थे.
पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद के 23 रिश्तेदार बने विधायक
दोनों गठबंधनों ने राजनीतिक परिवारों से जुड़े जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनमें सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक के रिश्तेदार शामिल थे. इनमें से 23 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. भाजपा ने जिन 17 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, उनमें से 10 को हार का सामना करना पड़ा. सात प्रत्याशी को ही जीत मिली.
झामुमो के 10 में 9 प्रत्याशियों को मिली जीत
झारखंड मुक्ति मोर्चा के 10 में नौ प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. कांग्रेस के आठ में पांच प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. माले के प्रत्याशी अरूप चटर्जी व चंद्रदेव महतो को भी जीत मिली. वहीं आजसू व राजद के राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके.
भाजपा से जीतने वाले 7 प्रत्याशी मुख्यमंत्री या विधायक के रिश्तेदार