23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election Results 2024: कैसा रहा वामदलों का प्रदर्शन, किसने मारी बाजी-कौन रहा नाकाम

Jharkhand Election Results 2024 : भाकपा माले ने विधानसभा चुनाव में सिंदरी और निरसा सीट पर जीत का परचम बुलंद हुआ. वहीं वह बगोदर सीट गंवा बैठी. माले को छोड़ कोई भी अन्य लेफ्ट पार्टी सीट जीतने में नाकाम रही.

Jharkhand Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों का परफारमेंस भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन यानी भाकपा-माले को को छोड़ आमतौर पर फीका रहा. विधानसभा में माले ने प्रमुखता के साथ दस्तक दी. सीपीआईएमएल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवार विधायक बन गये.

सिंदरी और निरसा में जीत का लहराया परचम, गवाई परंपरागत सीट

सिंदरी और निरसा में जीत दर्ज कर राजनीतिक जगत को चौंका डाला. हालांकि, 20 हजार के बड़े अंतर से उसने बगोदर की अपनी परंपरागत सीट गवां दी. सिंदरी में उन्होंने हैवीवेट उम्मीदवारों को मात दी. जहां हारे वहां भी शुरुआती दौर में कांटे की टक्कर दी और अंत तक मुकाबले में बने रहे. वहीं, माकपा ने महेशपुर, तमाड़, बहरागोड़ा, जामताड़ा और जामा में मेहनत जरूर की. लेकिन राज्य में माकपा और भाकपा दोनों ही पार्टियों से एक भी प्रत्याशी जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सके. भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि चुनाव में भाकपा माले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. हम इस बार दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.

सालनिरसासिंदरी
2005अपर्णा सेनगुप्ता (एफबी)राज किशोर महतो (भाजपा)
2009अरूप चटर्जी (मासस)फूल चंद मंडल (झाविमो)
2014अरूप चटर्जी (मासस)फूलचंद मंडल (भाजपा)
2019अपर्णा सेनगुप्ता (भाजपा)इंद्रजीत महतो (भाजपा)
2024अरूप चटर्जी (भाकपा-माले)चंद्रदेव महतो (भाकपा-माले)

2019 में अरूप चटर्जी को मिले थे 63,624 वोट

निरसा विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में भाजपा के टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता विधायक निर्वाचित हुईं थीं. उन्होंने मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीओ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरूप चटर्जी को पराजित किया था. अपर्णा सेनगुप्ता को 89,082 वोट  जबकि अरूप चटर्जी को 63,624 मिले थे.

अंत तक संघर्ष में रहे माले प्रत्याशी

बगोदर में भाकपा माले विधायक विनोद सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो से करीब 20 हजार मतों से चुनाव हार गये. सिंदरी की स्थिति बेहतर रही. यहां चंद्रदेव महतो ने कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को मात दिया. धनवार सीट पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे. जबकि 2014 में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में सिर्फ एक प्रत्याशी विनोद सिंह ही जीतकर आये थे.

Also Read: झारखंड के 9 विधायकों की जीत का अंतर नोटा से भी कम, इस पार्टी के सबसे अधिक नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें