राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में शिबू ने बताया कितनी है संपत्ति

. झारखंड मुक्ति मोरचा के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं. 10 महीने में शिबू सोरेन की संपत्ति में

By PankajKumar Pathak | March 11, 2020 6:15 PM

रांची : राज्यसभा की दो सीटों में से एक सीट के लिए बुधवार को 73 साल के शिबू सोरेन ने नामांकन कर दिया. अपना नामांकन पत्र शिबू सोरेन ने एक सेट में दाखिल किया है. झारखंड मुक्ति मोरचा के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं. 10 महीने में शिबू सोरेन की संपत्ति में लगभग 24 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.

शिबू सोरेन नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति 7.50 करोड़ लिखी है. पिछले लोकसभा चुनाव में दिये गये अपने शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति डेढ़ गुना बढ़ी पर कर योग्य आय घटी थी. 2014 अचल संपत्ति की कीमत 1.60 करोड़ थी. 2019 में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपए गिरकर 1,54,55,000 रह गई थी.

10 महीने में मामूली रूप से इजाफा हुआ है. राज्यसभा के लिए भरे गए नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में शिबू सोरेन ने अपनी कुल चल संपत्ति 2,29,76,862 रुपए बतायी है. चुनाव प्रक्रिया छह मार्च से शुरू गई है। 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version