Loading election data...

उम्मीदवारों ने नामांकन वापस नहीं लिए, तो झारखंड की इतनी सीटों पर लगाने पड़ेंगे 2-2 ईवीएम

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है. 24 सीटों पर इतने उम्मीदवार हो गए हैं कि 2 ईवीएम लगाने पड़ सकते हैं.

By Mithilesh Jha | October 27, 2024 1:10 PM
an image

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. 43 विधानसभा सीटों के लिए 804 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें से कम से कम 24 ऐसी सीटें हैं, जहां कुछ उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिए, तो वहां 2-2 ईवीएम लगानी पड़ेगी. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 804 उम्मीदवारों में 538 ने इन्हीं 24 सीटों पर उम्मीदवारी की दावेदारी की है.

जमशेदपुर की 2 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक 63 प्रत्याशी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जिन विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक नामांकन हुए हैं, उसमें सबसे ऊपर जमशेदपुर की 2 विधानसभा सीटें हैं. जमशेदपुर पूर्व असेंबली सीट पर 32 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि जमशेदपुर पश्चिम में 31 प्रत्याशियों ने परचा भरा.

रांची की हटिया विधानसभा सीट पर 30 लोगों ने भरा परचा

राजधानी रांची की हटिया विधानसभा सीट पर 30 उम्मीदवार हैं, तो बरकट्ठा में 29, बड़कागांव में 28, रांची में 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. हजारीबाग, डालटेनगंज और गढ़वा में 25-25 लोगों ने इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे जताए हैं. सभी ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

इन विधानसभा सीटों पर 17 से 23 उम्मीदवार

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 23, हुसैनाबाद में 22, चाईबासा (एसटी) और विश्रामपुर में 21-21, बरही, तमाड़ (एसटी), गुमला (एसटी) और कोलेबिरा (एसटी) में 19-19 उम्मीदवार सामने आए हैं. पोटका (एसटी), लोहरदगा (एसटी), भवनाथपुर, बिशुनपुर (एसटी) और सिसई (एसटी) सीट से 18-18, तो मांडर (एसटी) और पांकी में 17-17 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का परचा भर दिया है.

43 सीट पर 804 लोगों ने भरा है नामांकन

इन सभी सीटों पर 2-2 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगानी पड़ेगी, क्योंकि एक ईवीएम में सिर्फ 16 उम्मीदवारों के ही नाम अंकित हो सकते हैं. इसलिए अगर इन सीटों पर उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिए, तो इन 24 सीटों पर 2-2 ईवीएम लगाना पड़ेगा. सोमवार (28 अक्टूबर) को इन सभी 804 परचों की जांच होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. उसी दिन तय होगा कि 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान कितनी सीटों पर 1 ईवीएम लगेंगे और कितनी सीटों पर 2 ईवीएम की व्यवस्था करनी होगी.

वो कौन-सी 24 सीटें हैं, जहां लगाने पड़ सकते हैं 2-2 EVM

  1. जमशेदपुर-पूर्व में 32
  2. जमशेदपुर-पश्चिम में 31
  3. हटिया में 30
  4. बरकट्ठा में 29
  5. बड़कागांव में 28
  6. रांची में 26
  7. हजारीबाग में 25
  8. डालटेनगंज में 25
  9. गढ़वा में 25
  10. ईचागढ़ में 23
  11. हुसैनाबाद में 22
  12. चाईबासा (एसटी) में 21
  13. विश्रामपुर में 21
  14. बरही में 19
  15. तमाड़ (एसटी) में 19
  16. गुमला (एसटी) में 19
  17. कोलेबिरा (एसटी) में 19
  18. पोटका (एसटी) में 18
  19. लोहरदगा (एसटी) में 18
  20. भवनाथपुर में 18
  21. बिशुनपुर (एसटी) में 18
  22. सिसई (एसटी) में 18
  23. मांडर (एसटी) में 17
  24. पांकी में 17

Also Read

विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त

20 गांवों के लोग नहीं देंगे वोट, कहा- चुनाव में बूथ एजेंट बनने वालों के परिवार का कर देंगे दाना-पानी बंद

Exit mobile version