Jharkhand Elections 2024 : ‘इंडिया गठबंधन’ में सीट शेयरिंग का पेच अब तक नहीं सुलझा है. राजद नाराज चल रहा है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार को दिल्ली में अहम बैठक थी. कांग्रेस के आला नेताओं, स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश के आला नेताओं को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगानी थी. लेकिन, अब बैठक सोमवार की शाम तय की गयी है. इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई आला नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से संपर्क साधा है. कांग्रेस आलाकमान गतिरोध दूर करने में लगा है.
क्यों नाराज चल रही है राजद ?
दरअसल, ‘इंडिया गठबंधन’ में पहले राजद को चार सीटें दी गयी थीं. राजद के कोटे में देवघर, गोड्डा, हुसैनाबाद और चतरा सीट गयी थी. इस प्रस्ताव को राजद ने साफ तौर पर खारिज कर दिया. इसके बाद गठबंधन में तकरार बढ़ी. राजद सात से कम सीट लेने के पक्ष में नहीं है. झामुमो और कांग्रेस में पहले सहमति बनी थी कि कांग्रेस अपने कोटे से राजद को सीट दे. वहीं, झामुमो वामदल के साथ सीट बांट लेगा.
आरजेडी ने दो टूक
इधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दो टूक कहा है कि अगर पार्टी को ‘इंडिया गठबंधन’ में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती है, तो सोमवार को बड़ा फैसला ले लेंगे. उन्होंने कहा कि तीन और चार सीट लड़ने को कहना, गला काटने के समान है. पार्टी की राज्य की 22 सीटों पर पकड़ है. राजद 12 से 15 सीटों पर संभावनाओं को देख रहा है. राजद को गोड्डा, देवघर, चतरा और हुसैनाबाद की सीटें मिल रहीं थीं. अब उन्हें छत्तरपुर सीट मिल सकती है. वहीं वामदल को बगोदर, निरसा और राजधनवार सीटें मिल रही थीं. अब उन्हें सिंदरी की सीट मिल सकती है.
दिल्ली में बैठी स्क्रीनिंग कमेटी, प्रदेश के नेता हुए शामिल
कांग्रेस अपने कोटे के 29-30 सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए जुटी है. कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव और पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली में हैं. प्रदेश के नेताओं ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान के साथ बैठक की. एक-एक सीट पर प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हुई. सूचना के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बना ली है. सोमवार को पूरी सूची के साथ केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक करेंगे.
टिकट के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहे विधायक और नेता, लगा है मजमा
कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर सरगरमी तेज है. झारखंड की राजनीति अब दिल्ली शिफ्ट कर गयी है. टिकट कटने के डर से विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और उमाशंकर अकेला दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. वहीं, कई नेता टिकट के लिए दिल्ली में जोर लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनकी पत्नी व पूर्व विधायक निर्मला देवी अपनी छोटी बेटी को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. सांसद सुखदेव भगत और कालीचरण मुंडा भी दिल्ली में हैं. पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, गीता श्री उरांव, बिट्टू सिंह, डॉ कुमार राजा, राजेश गुप्ता छोटू, आलोक दुबे, किशोर शाहदेव, आदित्य विक्रम जायसवाल, विनय सिन्हा दीपू, अरुण कुमार, सुरेश बैठा सहित कई नेता कांग्रेस मुख्यालय में जमे हैं.