14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Elections 2024: तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, राजद को सात सीटें देने पर बनी सहमति

तेजस्वी यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. इस दौरान राजद को सात सीटें देने पर सहमति बन गई है. हालांकि तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से बात नहीं की है.

Jharkhand Elections 2024 : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा सहित राजद के आला नेता रांची में कैंप कर रहे हैं. इंडिया ब्लाॅक में ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए राजद ने पूरा जोर लगाया है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सोरेन के साथ तेजस्वी यादव की 15 मिनट की बातचीत हुई. इस बैठक में राजद को सात सीटें देने पर सहमति बनी है.

राजद और माले दोनों थे नाराज

पहले राजद के खाते चार से पांच सीटें जा रही थीं. इससे राजद की नाराजगी थी. हालांकि, बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात नहीं की. वहीं, माले विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी सीएम से मुलाकात की. सूचना के मुताबिक माले के खाते में चार सीटें गयीं हैं. माले पांकी व जमुआ सीट की भी मांग कर रहा था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. जमुआ सीट पर झामुमो अपना प्रत्याशी उतरना चाहता है. हाल ही में भाजपा के जमुआ से विधायक केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गये हैं.

इन सीटों पर बनी सहमति

राजद के खाते में ये सात सीटें : गोड्डा, देवघर, छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा, कोडरमा व विश्रामपुर

माले के खाते में ये चार सीटें : बगोदर, राजधनवार, सिंदरी व निरसा

Also Read: Jharkhand Election 2024: BJP में मचा बवंडर, कई पूर्व विधायकों ने थामा झामुमो का दामन, आज जारी हो सकती है पहली सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें