शहरी क्षेत्रों में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए शिक्षा परियोजना ने की अनोखी पहल, स्कूली बच्चों से करवाएंगे ये काम
शहरी क्षेत्रों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसमें शहर के स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए पत्र लिखेंगे.
राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए पत्र लिखेंगे. शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राज्य में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के दौरान सभी मतदाता आवश्यक रूप से मतदान करें, इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.
मतदातओं को जागरूक करने के लिए बच्चे लिखेंगे पत्र
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए शहरी क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे अपने माता-पिता को पत्र लिखेंगे. शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय, हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में 28 अक्तूबर को 11 से 12 बजे तक पत्र लेखन कार्यक्रम चलेगा. बच्चे मतदान के लिए अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखेंगे. जिलों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि पत्र लेखन कार्यक्रम के पूर्व विद्यालयों में बच्चों को मतदान की आवश्यकता व इसकी महत्ता के बारे में बताया जायेगा. पत्र लेखन के बाद बच्चे पत्र अपने घर ले जायेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
विद्यार्थी पत्र लिखकर अपने माता-पिता को देंगे
विद्यार्थी यह पत्र अपने माता-पिता को सौंपेंगे. बच्चे पत्र सौंपने के साथ अपने माता-पिता से मतदान करने का आग्रह करेंगे.सभी कोटि के स्कूलों में कार्यक्रम मतदान को लेकर माता-पिता के नाम पत्र लिखने का कार्यक्रम राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों में चलाया जायेगा. इस संबंध में 24 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया गया. इसमें सभी जिलों के डीइओ, डीएसइ और सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.